Happy Akshaya Tritiya 2020: Images, Wishes, Quotes In Hindi- भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। इसे वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। इस महीने की तृतीया तिथि बेहद ही शुभ फलदायक होती है। अक्षय यानि जो कभी नष्ट ना होता हो। जो हमेशा से सार्वभौम हो। जिसका ना कभी क्षय होता हो और न ही उत्पत्ति।
अक्षय तृतीया की तिथि इतनी शुभ होती है कि इस दिन कोई दोष, तिथि दोष जैसे गुण नहीं लगते हैं। इस दिन सभी मांगलिक कार्य किये जाते हैं। भविष्य पुराण में इस दिन को अतिशुभ कहा गया है। इस दिन विवाह, घर या भूखंड की खरीददारी, वाहन की खरीददारी, गृह प्रवेश जैसे अन्य सभी शुभ कार्य किये जाते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन और अन्य शुभ दिनों में भी लोग अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को शुभकामनाएँ भेजते हैं। Happy Akshaya Tritiya 2020: Images, Wishes, Quotes को भेजे अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को –

- हर काम पूरा हो,
- कोई सपना न अधूरा हो,
- धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
- घर में हो लक्ष्मी का आगमन,
- अक्षय तृतीया की बधाई

- कामयाबी कदम चूमती रहे,
- खुशियां आस-पास घूमती रहें,
- धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
- ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार,
- अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
- परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
- होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
- ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

- नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार
- इस अक्षय तृतीया पर
- मिले आपको अपनों का प्यार
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

- हर काम पूरा हो,
- कोई सपना न अधूरा हो।
- धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
- घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन।
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सोने का रथ, चांदी की पालकी,
- बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आई,
- देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
- अक्षय तृतीया के इस दिन
- आपको शुभकामनाएं और
- सफलता जो कभी कम न हो
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- दिल से दिल मिलाते रहिये
- हमारे घर आते जाते रहिये
- अक्षय तृतीया का मौका है.
- खुशियों के गीत गाते रहिये
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आइए सफलता और
- सौभाग्य का दिन मनाएं
- और कभी कम न होने वाले
- भाग्य और मस्ती का
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- दिल के दरवाजे खोल दो
- जो मन में है बोल दो
- अक्षय तृतीया की खुशियों में
- प्रेम का शहद घोल दो
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- घनर घनर बरसे जैसे घटा,
- वैसे ही हो धन की वर्षा,
- मंगलमय हो यह त्योहार,
- भेंट में आये उपहार ही उपहार.
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आपके घर में धन की बरसात हो.
- लक्ष्मी क वास हो.
- संकटों का नाश हो.
- शान्ति का वास हो.
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
- हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
- भगवान आपको दे इतना धन ,
- की आप चिल्लर को तरसे
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
- नोटों से भरी जेब हो
- खुशियों से भरा परिवार
- इस अक्षय तृतीया पर
- मिले आपकों अपनों का प्यार
- अक्षय तृतीया की बधाई
- सोने का रथ, चांदी की पालकी
- बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
- देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
- अक्षय तृतीया की बधाई
- अक्षय तृतीया आई है
- संग खुशियां लाई है
- सुख समृद्धि पाई है
- प्रेम की बहार छाई है
- आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
- इस अक्षय तृतीया परआपको हर वो ख़ुशी मिले
- जिसकी आपने इच्छा की है
- आपको और आपके परिवार को
- अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
- कामयाबी कदम चूमती रहे
- खुशियां आस पास घूमती रहे
- धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
- ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। खबरों का अपडेट लगातार पाने के लिए हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें।