पटना। बिहार के मुंगेर जिले में 3 साल की छोटी बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बच्ची का नाम सना है। बच्ची को बचाने के लिए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की तरफ से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की तरफ से ये अभियान पिछले 15 घंटों से चल रहा है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, बच्ची को लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। बच्ची अभी ठीक है। जिस गड्ढे में बच्ची गिरी है, उसकी गहराई 44 फीट बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची मंगलवार की शाम को घर के पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची घर के पास ही में इस बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि सना अपने नानी के घर पर आई हुई थी।
बच्ची की सेहत पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। स्थानीय सदर अस्पताल के डॉ फैज़ मौके पर मौजूद हैं। एसडीआरएफ की टीम लगातार सीसीटीवी के जरिए बच्ची पर नज़र बनाए हुए हैं। बच्ची को बचाने के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य चल रहा है। इसके लिए 50 मजदूरों को लगाया गया है।
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।