बिहार सरकार 15 मई से 38 लाख परिवारों को राशन कार्ड देगी, दिशा-निर्देश जारी

बिहार सरकार

पटना। Bihar News: बिहार सरकार लॉकडाउन में रोजगार छिन चुके परिवारों के भरण-पोषण को ध्यान में रखते हुए 15 मई से बिहार के 38 लाख परिवारों को राशन कार्ड वितरित करेगी। बिहार सरकार के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड वितरण के लिए तीन चरणों में राशन कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बिहार सरकार राज्य के 38 लाख परिवारों को राशन कार्ड देने का काम 10 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार से संबंधित इकाई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सरकार ने राशन कार्ड के वितरण के लिए कार्ड छपाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Follow us on Google News
यह भी पढ़ें -   कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13800 के पार, अबतक 452 लोगों की मौत

खाद्य सचिव पंकज पाल के अनुसार, सबसे पहले आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में स्वीकृत 11.51 लाख परिवारों को राशन कार्ड जारी किए जायेंगे। सरकार द्वारा इन्हें 15 मई तक राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। दूसरे चरण के आवेदन में स्वीकृत राशन कार्ड को 30 मई को जारी किया जाएगा। इस तरह के परिवारों की कुल संख्या 22.45 लाख के करीब है।

Follow WhatsApp Channel Follow Now

तीसरे चरण के लिए राज्य सरकार ने एनयूएलएम की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में चिन्हित 4.9 लाख परिवारों को कार्ड जारी किए जाएंगे। कार्ड जारी करने और कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया गया है कि सभी राशन कार्ड 10 जून तक सभी परिवारों को मुहैया करा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   Unnao Case: उत्तर प्रदेश से उन्नाव केस दिल्ली स्थानांतरित, 7 दिन में जांच का आदेश

बता दें कि राज्य सरकार ने 38 लाख परिवारों में से 34 लाख से अधिक परिवारों का आधार कार्ड लिंक किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य के बुजुर्ग राशनकार्ड धारकों को प्रत्येक महीने के पहले तीन तारीख तक राशन वितरित कर दिया जाएगा। इस संबंध में खाद्य विभाग ने सभी जिलों को डीएम को राशन कार्डधारकों के खाते में सहायता राशि भेजने को कहा है।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से काफी संख्या में बाहर से मजदूर बिहार आए हैं। पहले से ही भोजन की मार झेल रहे मजदूरों के सामने घरों में भी राशन की समस्या उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार ने अब पहले से ही कार्ड धारकों के अलावा अन्य लोगों को नए कार्ड बनवाकर और परिवारों को चिन्हित कर राशन की सहायता राशि भेजने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें -   रामपुर के कोसी पुल के पास राज्यरानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 15 यात्री घायल
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now