नाखूनों से पता करें कि आपके शरीर में कौन सी बिमारी है

find-out-what-is-sick-in-your-body-with-nails

नाखून हमारे शरीर का बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन नाखूनों के जरिए हम अपने शरीर की बिमारियों के बारे में जान सकते हैं। नाखूनों का रंग ये बताता है कि आपके शरीर में कौन सी बिमारी होने वाली है। नाखून कैरटिन से बने होते हैं। यह एक तरह का पोषक तत्व है, जो बालों और त्वचा में होता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी या बीमारी होने पर कैरटिन की सतह प्रभावित होने लगती है। साथ ही नाखून का रंग भी बदलने लगता है।

find-out-what-is-sick-in-your-body-with-nails
नाखून के रंग से जुड़ी बिमारियां

The Kapil Sharma Show season 2: इस दिन होगा ‘द कपिल शर्मा शो’ का टेलिकास्ट

यह भी पढ़ें -   रक्षाबंधन स्पेशल: गुलाब जामुन बनाने का तरीका

नाखूनों के रंग बदलने का मतलब

1. नाखूनों में सफेद धब्बा

यदि आपके नाखून पर सफेद धब्बा दिखने लगा है तो सावधान हो जाइए। यह एक गंभीर बिमारी का संकेत है। यदि नाखून पर सफेद धब्बा नजर आता है तो यह पीलिया या लिवर संबंधी अन्य रोगों की ओर इशारा करते हैं।

2. पीले नाखून

दोस्तों यदि आपका नाखून पीले रंग का हो गया है तो आपके शरीर में फेफड़ों से संबंधित बिमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा पीला नाखून पीलिया और थायरॉयड जैसे गंभीर बिमारी के लक्षण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   दूध में गुड़ डालकर पीने के फायदे, गुड़ खाने से खून होता है शुद्ध
find-out-what-is-sick-in-your-body-with-nails
नाखून के रंग से जुड़ी बिमारियां

SL vs ENG 2nd test: स्पिनर्स ने तोड़ 50 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कैसे

3. हल्के पीले नाखून

नाखूनों में हल्‍का पीलापन दिखना या नाखूनों का बहुत अधिक कमजोर होना अनीमिया या‍नी खूनी की कमी का लक्षण है। इसके साथ-साथ इस तरह का नाखून लिवर संबंधी रोग के भी लक्षण हो सकते हैं।

5. सफेद और गुलाबी नाखून

आधे सफेद और आधे गुलाबी नाखून किडनी से संबंधित बीमारियों का संकेत देते हैं। इसके अलावा यह शरीर में खून की कमी का भी लक्षण है।


देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। खबरों का अपडेट लगातार पाने के लिए हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें।