नई दिल्ली। पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी बताने पर असम की एक अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। केजरीवाल के खिलाफ असम के दिफू में आईपीसी की धारा 499, 500 और 501 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की स्तानक डिग्री को फर्जी करार दिया था।
क्या कहा था अदालत ने?
अपने आदेश में अदालत ने केजरीवाल को 10 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ वारंट जारी किया। इस मामले में अब अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
क्या कहा था केजरीवाल ने ट्वीट में?
केजरीवाल के खिलाफ अदालत का वारंट ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। लिहाजा ये वक्त केजरीवाल के साथ-साथ बीजेपी के लिए भी अहम है। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने अपने ट्वीटर पर लिखा था कि ‘मोदी जी 12वीं पास हैं। उसके बाद की सारी डिग्री फर्जी है।’



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।