Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाल के दिनों में कई प्रीमियम ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ऐसे में काफी लंबे समय से दिल्ली से पटना के बीच ऐसी ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी जो कम से कम समय में लोगों को गंतव्य तक पहुंचा सके।
इसको देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे जल्द ही अमृत भारत का दूसरा संस्करण लाने जा रहा है। बता दें कि अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ रही है। मध्य एवं निम्न मध्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यह ट्रेन चलाई है।
नई तकनीक से लैस हो रहा है ट्रेन
रेलवे आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार नई-नई तकनीक अपने सिस्टम में शामिल कर रही है। पटरियों को दुरुस्त करने के साथ-साथ ट्रेनों में मिलने वाली सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। एलएचबी कोच को सभी ट्रेनों में धीरे-धीरे जोड़ दिया गया है।
बता दें कि Amrit Bharat Train में स्लीपर और सामान्य कोच लगे हुए होते हैं जिनका किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम होता है। किराया कम होने की वजह से यह ट्रेन निम्न मध्य वर्ग और मध्य वर्ग के लोगों की खास पसंद है। अमृत भारत का दूसरा संस्करण भारतीय रेलवे लाने वाला है जिसमें कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं।
इंडियन रेलवे की मानें तो इसमें 12 बदलाव किए गए हैं। इसमें सफर को आसान करने के साथ-साथ यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा। इसमें कई ऐसे फीचर जोड़े गए हैं जो वर्तमान में वंदे भारत में यात्रियों को मिलते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कम किराए में यात्री अब वंदे भारत ट्रेन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
वर्तमान में Amrit Bharat Train के लिए कोच का निर्माण कार्य चल रहा है और आने वाले 24 महीनों में सभी कोच तैयार कर लिए जाएंगे। इसके बाद देश भर के विभिन्न रूटों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
Amrit Bharat Train से 8 घंटे में दिल्ली से पटना
पटना और दिल्ली रूट पर प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। यदि यह ट्रेन दिल्ली पटना रूट पर चलाया जाता है तो इससे हजारों-लाखों यात्रियों को फायदा होगा। कम किराया देकर लोग बेहतर सफर का आनंद उठा सकेंगे। अमृत भारत ट्रेन यदि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है तो यह ट्रेन दिल्ली से पटना महज 8 घंटे में पहुंचा देगी।
बता दें कि वर्तमान समय में दिल्ली-पटना रोड पर कई सुपरफास्ट ट्रेन चल रही हैं जिनका किराया काफी ज्यादा है। Amrit Bharat Train का किराया इन ट्रेनों से कम है। संपूर्ण क्रांति से लेकर विक्रमशिला सुपरफास्ट जैसी ट्रेन इस रूट पर चल रही है। इन ट्रेनों में एक से लेकर स्लीपर और जनरल तक के कोच होते किराया ज्यादा होता है। दूसरी तरफ अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच ही होते हैं।
गरीबों की राजधानी अमृत भारत ट्रेन
बता दें कि Amrit Bharat Train के वर्जन 2.0 में वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन की कई सुविधाओं को जोड़ा गया है। ऐसे में आने वाले समय में यही ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद बनने वाली है। इसमें वंदे भारत ट्रेन से किराया भी कम है और सुविधा भी बेहतर मिलती है। इस ट्रेन में आधुनिक पैंट्रीकार भी होगा। साथ ही ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम भी इसमें मौजूद होगा।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































