अमेरिका ने सऊदी अरब और यूएई के साथ हुए रक्षा समझौतों पर फिरहाल रोक लगा दिया है। नई सरकार ट्रंप के शासनकाल में हुए सौदों की समीक्षा करेगी। उसके बाद ही कोई फैसला लेगी। इसलिए फिलहाल इन सौदों पर रोक लगा दी गई है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ट्रंप प्रशासन के फैसले पलट दिया है। इसके बाद सऊदी अरब (Saudi Arabia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रक्षा समझौतों (Defence Deals) पर रोक लगा दिया गया है। रोक के दौरान हथियारों की बिक्री नहीं हो पाएगी।
इस रोक में यूएई के साथ हुए एफ-35 फाइटर जेट की डील भी शामिल है। यानी अब अमेरिका एफ-35 की बिक्री फिलहाल नहीं करेगा। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप ने यह रक्षा सौदा सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ किया था।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि समझौतों पर अस्थायी तौर पर रोक लगाई गई है। नई सरकार पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए सौदों की समीक्षा करेगी। समीक्षा के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि इन रक्षा सौदों को जारी रखना है या नहीं।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
प्रवक्ता ने आगे कहा कि जब भी कोई नई सरकार सत्ता में आती है, इस तरह के फैसले लिए जाते हैं। हम चाहते हैं कि पारदर्शिता बनी रहे। हम यह भी चाहते हैं कि हमारे सहयोगियों की सुरक्षा जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
23 अरब का है रक्षा डील
बता दें कि अमेरिका का एफ-35 लड़ाकू विमान पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इस फाइटर जेट को लेने के लिए कई देशों ने अमेरिका से संपर्क किया है। अमेरिका ने बहुत ही कम देशों को एफ- 35 लड़ाकू विमान देने की हामी भरी है। अमेरिका ने यूएई के साथ 23 अरब डॉलर डिफेंस डील की थी। इसी के तहत यूएई को अमेरिका एफ-35 लड़ाकू विमानों और अत्याधुनिक हथियार की आपूर्ति करेगा।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































