नई दिल्ली। फिल्पकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने फिल्पकार्ट से इस्तीफा दे दिया है। बिन्नी ने अपने ऊपर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया और उसे मंजूर भी कर लिया गया। बता दें कि फिल्पकार्ट में बिन्नी बंसल की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वार्लमार्ट से 16 अरब डॉलर की डील के बाद सचिन बंसल के कंपनी से अलग होने के बाद बिन्नी सीईओ और चेयरमैन की भूमिका में आए थे।
रॉयटर्स के खबरों के मुताबिक, बिन्नी बंसल के खिलाफ एक महिला ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। जिसके बाद आरोपों की ग्लोबल लीगल फर्म से जांच कराई गई। हालांकि बिन्नी के खिलाफ आरोपों की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन बिन्नी के आचरण में पार्दर्शिता का अभाव पाया गया। इसलिए बिन्नी का इस्तीफा तुरंत प्रभाव से मंजूर कर लिया गया।
बिन्नी के इस्तीफे के बाद अब कंपनी की जिम्मेदारी कल्याण कृष्णमूर्ति संभालेंगे। अनंत मिंत्रा सीईओ का काम देखेंगे और कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। इस मामले में बिन्नी के कहा कि वह खुद पर लगे आरोपों से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि अब वे कंपनी में शेयरधारक और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर जुड़े रहेंगे।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Cibil Score: RBI का नया 15 तारीख वाला नियम, सही समझे तो स्कोर रहेगा 750+, नहीं तो गिरेगा तेजी से
Cibil Score: RBI के 15 तारीख वाले नए नियम से अब हर ग्राहक के लिए…

Post Office PPF Scheme 2025: हर साल ₹50,000 जमा करें और 15 साल बाद मिलेगा इतना रुपया
Post Office PPF Scheme 2025: अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और लंबी अवधि…

Bank of Baroda FD 2025: ₹1,00,000 जमा करें और पाएं ₹23,508 का गारंटीड ब्याज
Bank of Baroda FD 2025: अगर आप एक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, जहाँ आपका…
वहीं इस मामले में वालमार्ट का कहना है कि बंसल ने उनके खिलाफ जांच जारी रहने के दौरान ही इस्तीफे का फैसला लिया। इससे पहले सितंबर में खबरें आई थीं कि बिन्नी बंसल कंपनी के रोजाना के कामकाज में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे। इसलिए ग्रुप सीईओ बदलने की जरूरत महसूस हो रही है।
अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने फिल्पकार्ट में 77 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद फिल्पकार्ट वालमार्ट की भारत में ई-कॉमर्स विंग बन गई। यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील थी। इस डील के बाद ही वालमार्ट ने भारत में प्रवेश किया था। अगस्त में सीसीआई की मंजूरी के बाद सौदा पूरा हो गया।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


































