वास्तु टिप्स- घर में मंदिर किस दिशा में होता है शुभ, जानें

घर में मंदिर दिशा

आजकल कि बिजी शेड्यूल में लोग मंदिर जाना भूल गए हैं। शहरों में आजकल घर में ही मंदिर बनाने का चलन बढ़ गया है। यहां तक कि लोग अपने बेडरूम में ही मंदिर बना लेते हैं। मंदिर के लिए अलग जगह की कमी के कारण घर के ही किसी कोने में मंदिर बनाने का चलन बढ़ गया है। लेकिन बता दें कि घर में मंदिर बनाना कब शुभ होता है और इसे किस दिशा में बनाना चाहिए? इसी विषय में जानेंगे कि घर में मंदिर किस दिशा में शुभ होता है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत जगह और गलत दिशा में मंदिर बनवाने से घर के सदस्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। घर में मंदिर कहां होना चाहिए इसका निर्धारण बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बता दें कि घर पर केंद्र बिंदु मंदिर निर्माण के लिए अति उत्तम होता है। घर का केंद्र होने के नाते यहां से सकारात्मक एनर्जी घर के सभी दिशाओं में बराबर रूप से फैलती है।

घर में मंदिर निर्माण के लिए सबसे शुभ जगह है घर का केंद्र बिंदु ही होता है लेकिन यदि आपके घर में जगह की कमी है तो आप मंदिर निर्माण घर के ईशान कोण में भी कर सकते हैं। ईशान कोण को भी मंदिर निर्माण के लिए शुभ माना जाता है। यह वह जगह होता है जहां पर उत्तर और पूर्व दिशा आपस में आकर मिलते हैं।

घर का यह हिस्सा सबसे पवित्र और शुभ माना जाता है। ईशान कोण मंदिर निर्माण के लिए अति उत्तम होता है और इस जगह पर खड़े होकर या बैठ कर पूजा करने से ईश्वर से संपर्क स्थापित करने में मदद मिलती है। घर की केंद्र बिंदु के बाद ईशान कोण ही सबसे शुभ जगह होता है।

ईशान कोण में शुभता अधिक होती है। इतनी शुद्धता और शुभता घर के किसी अन्य कोण में नहीं होता है। घर के ईशान कोण में मंदिर बनवाना बहुत ही शुभ होता है। यहां एक बात और ध्यान देने योग्य है कि मंदिर निर्माण इस तरह से करना चाहिए कि पूजा करते वक्त व्यक्ति का मुख पूर्व की तरफ हो।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

सपने में चुनरी देखना

सपने में चुनरी और सिंदूर देखना देता है ऐसा संकेत, जानें क्या होता है मतलब?

सपने में चुनरी और लाल सिंदूर कई लोगों को दिखाई देता है। स्वप्न शास्त्र के…

Jan 16, 2026
बुधादित्य राजयोग

मकर संक्रांति पर बनेगा शक्तिशाली बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा मोड़

मकर संक्रांति 2026 पर बनने वाला बुधादित्य राजयोग कई राशियों के लिए भाग्य परिवर्तन का…

Jan 13, 2026
सपने में राधा कृष्ण को देखना

सपने में राधा कृष्ण और कृष्ण सुदामा की जोड़ी को देखने का क्या मतलब होता है?

सपने में राधा कृष्ण की जोड़ी को देखना बहुत ही शुभ होता है। राधा रानी…

Jan 11, 2026

यदि आपके घर में ईशान कोण में मंदिर बनवाना संभव नहीं है तो आप पूर्व दिशा में भी मंदिर बनवा सकते हैं लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मंदिर ज्यादातर उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ ही हो। घर में मंदिर ईशान कोण के अलावा किसी अन्य कोण या जगह पर नहीं बनवाना चाहिए।

घर के ईशान कोण के अलावा कोई अन्य दिशा में मंदिर निर्माण के लिए शुभ नहीं होता है। यदि आप अन्य दिशाओं में मंदिर का निर्माण करते हैं तो आपको इसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। अन्य जगहों पर मंदिर निर्माण करने से घर में किसी अनिष्ट की होने की संभावना होती है।

घर के बेडरूम में भी मंदिर का निर्माण नहीं करना चाहिए। कई लोग बेडरूम के कोने में मंदिर बना लेते हैं। लेकिन बता दे कि यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। बेहतर हो कि यदि आपको बेडरूम में मंदिर बनवाना ही हो तो सोते समय मंदिर के ऊपर पर्दा डाल दें। मंदिर बेडरूम में बनवाने से जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं।


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Huntinews Hindi

Huntinews Hindi

वास्तु टिप्स- घर में मंदिर किस दिशा में होता है शुभ, जानें

घर में मंदिर दिशा
Picture of Huntinews Hindi

Huntinews Hindi

Related Posts