जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा

सेंसेक्स

मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गुलजार रहा। जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 100 अंक चढ़कर 12,000 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कोरोना वायरस के प्रकोप के असर से घरेलू उद्योग पर पडऩे वाले प्रभाव से निपटने के लिए कदम उठाए जाने के सरकार के भरोसे से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ और विदेशी संकेतों से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला, जिससे शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली देखी गई।

सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 409.51 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 41,303.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 122.55 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 12,115.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने शुरुआत ही 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर की। सेंसेक्स बढ़त के साथ 41,121.51 पर खुला और 41,309.67 तक उछला।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,090.60 पर खुला और 12,118.90 तक उछला।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत सरकार के मेक-इन इंडिया मिशन के प्रभावित होने के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन इससे घरेलू उद्योग पर पडऩे वाले असर से निपटने के लिए सरकार जल्द कदम उठाएगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now