राजा राम मुकर्जी की शॉर्ट फिल्म को मिली बॉलीवुड से सराहना

raja-ram-mukerjees-short-film-is-appreciated-by-bollywood
राजा राम मुखर्जी नैनी परिहार के साथ

न्यूज हेल्पलाईन, मुंबई। राजा राम मुकर्जी की फिल्म “व्हू एम आई” की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड और ‘फाइट फॉर योर राईट एनजीओ’, वीमेन पॉवर को सेलेब्रेट करते नजर आये। राजा राम मुकर्जी की शोर्ट फिल्म “हु एम आई” को बॉलीवुड जगत से काफी प्रशंसा और सराहना मिली है।फिल्म गत 8 दिसम्बर को स्क्रीन की गई थी।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्या है फिल्म को बनाने का मकसद-

इस फिल्म को एक मकसद से साथ बनाया गया हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा औरतों तक पहुंचा जा सके, उन्हें एमपॉवर किया जा सके ताकि वह अपने सपने और पैशन को आजादी से फॉलो कर सकें। राजा राम मुकर्जी को इस फिल्म से दो अवार्ड मिल चुके हैं। पहला अवार्ड उन्हें वर्जिन
स्प्रिंग सिनेफेस्ट में औरतों पर बनी बेस्ट फिल्म का गोल्डन गैलेक्सी अवार्ड मिला। दूसरा, कैनेडियन एंड इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्ट में बेस्ट शोर्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें -   अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार 9 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर होगी रिलीज
raja-ram-mukerjees-short-film-is-appreciated-by-bollywood
राजा राम मुखर्जी गायक शान के साथ

कहां-कहां फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है-

उनकी फिल्म लोस एंजिलीज सिनेफेस्ट, बार्सिलोना प्लेंट फिल्म फेस्टिवल, मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रोम एलीफैंट फिल्म अवार्ड्स, लेकव्यू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और वीमेन्स ओनली एंटरटेनमेंट फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है। इस फिल्म में मनीषा मरज़ारा, राणा जंग बहादुर और हेमन्त राठी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म के कलाकारों के अलवा स्क्रीनिंग पर मीत ब्रोज, सुशांत सिंह, रुपाली गांगुली, जोनी लीवर, चाहत खन्ना, हितेन तेजवानी, मार्कंड देशपांडे और बहुत सारे लोग नजर आये। वहीं एडवोकेट अनुभा रस्तोगी और ऍफ़ ऍफ़ वाई आर एनजीओ की सेक्रेटरी सुजाता भी नजर आईं।

फिल्म को अजयकुमार पाण्डेय ने प्रोड्यूस  किया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड डिजिटल रिलीज़ 8 दिसम्बर को “दा शोर्टकटस” नामक यूट्यूब चैनल पर हो चुका है। बता दें कि “ व्हू एम आई” डायरेक्टर राजा राम मुकर्जी द्वारा निर्देशित तीसरी शॉर्ट फिल्म है जो वीमेन एमपॉवरमेंट पर आधारित है और समाज की बेहतरी की बात करती है।

यह भी पढ़ें -   आनंद अहूजा के बर्थडे पर सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा चौड़ा नोट, उन्होंने कहा वह 'बनने जा रहे हैं बेस्ट पिता'
Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।