Highlights:
- वेटिंग टिकट के कैंसल होने पर रेलवे 30 से 60 रुपये चार्ज वसूलता है।
- IRCTC से बुक टिकटों पर भी लागू होता है यह चार्ज।
- रेलवे अब इस शुल्क को हटाने पर विचार कर रहा है।
Highlights:
- वेटिंग टिकट के कैंसल होने पर रेलवे 30 से 60 रुपये चार्ज वसूलता है।
- IRCTC से बुक टिकटों पर भी लागू होता है यह चार्ज।
- रेलवे अब इस शुल्क को हटाने पर विचार कर रहा है।
Railway Cancellation Charge: रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी टिकट बुक करने के बाद वेटिंग लिस्ट में फंसे और टिकट कैंसल हो गया तो अब आपके पैसे कटेंगे नहीं! रेलवे वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों पर लगने वाले कैंसलेशन चार्ज को पूरी तरह खत्म करने पर विचार कर रहा है। इससे करोड़ों यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
क्या है अभी की व्यवस्था?
अभी के समय में जब कोई वेटिंग टिकट अपने आप कैंसल हो जाता है तो रेलवे कुछ न कुछ चार्ज काटकर ही यात्रियों को रिफंड देता है। यह कैंसिलेशन चार्ज ट्रेन के क्लास के हिसाब से 30 से 60 रुपये तक होता है। इसके अलावा यात्रियों से Cancellation Charge पर GST अलग से वसूला जाता है। खास बात ये है कि यात्री ने टिकट खुद कैंसल नहीं किया, फिर भी चार्ज कट जाता है।
- 2S क्लास: ₹30
- Sleeper और AC: ₹60 + GST
- यह चार्ज IRCTC से बुक किए टिकटों पर भी लागू होता है।
Railway Cancellation Charge में राहत
रेलवे अब इस व्यवस्था को बदलने पर विचार कर रहा है। वेटिंग टिकट ऑटोमैटिक कैंसिलेशन की स्थिति में कोई चार्ज न लिया जाए। ऐसा प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के सामने रखा गया है। अगर यह पास हो जाता है तो वेटिंग टिकट कैंसल होने पर यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।
रेलवे की रिकॉर्ड कमाई
भारतीय रेलवे को फाइनेंशियल ईयर 2025 में रिकॉर्ड 2.7 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इसमें सबसे बड़ा योगदान माल ढुलाई (₹1.75 लाख करोड़) से रहा। यात्रियों की संख्या भी बढ़कर 735 करोड़ तक पहुंच गई है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Cibil Score: RBI का नया 15 तारीख वाला नियम, सही समझे तो स्कोर रहेगा 750+, नहीं तो गिरेगा तेजी से
Cibil Score: RBI के 15 तारीख वाले नए नियम से अब हर ग्राहक के लिए…

Post Office PPF Scheme 2025: हर साल ₹50,000 जमा करें और 15 साल बाद मिलेगा इतना रुपया
Post Office PPF Scheme 2025: अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और लंबी अवधि…

Bank of Baroda FD 2025: ₹1,00,000 जमा करें और पाएं ₹23,508 का गारंटीड ब्याज
Bank of Baroda FD 2025: अगर आप एक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, जहाँ आपका…
बावजूद इसके भारतीय रेलवे को टिकट कैंसलेशन चार्ज से ही 2020 से 2023 के बीच ₹6,000 करोड़ की इनकम हुई है। इस डेटा के बाद से ये मांग उठने लगी थी कि वेटिंग लिस्ट टिकट पर चार्ज नहीं काटा जाना चाहिए।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































