नई दिल्ली। आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशवासियों को पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है। इस मौके पर देशभर के मस्जिदों में काफी भीड़ देखी जा रही है।
ईद की बधाई देते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक।’
सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 16, 2018
वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद-मुबारक कहा है।
Eid Mubarak! May this day deepen the bonds of unity and harmony in our society. https://t.co/lSeBAUc6JW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2018
ईद उल फितर के मौके पर शुक्रवार को देशभर की प्रमुख बाजारों में रौनक और खरीददारों की चहल कदमी देखने को मिली। चांद दिखने के बाद जैसे ही शनिवार को ईद मनाने का ऐलान हुआ वैसे ही बाजारों लोगों की भीड़ बढ़ गई।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ”ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी नागरिकों और विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, ‘रोजेदारों की इबादत के बाद पवित्र रजमान महीने का समापन उत्सव मनाने का अवसर है। मैं कामना करता हूं कि इस अवसर पर हमारे समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़े।’
ईद के मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है।
Warm greetings and best wishes on the auspicious occasion of Eid-ul- Fitr. May this festival helps in furthering and strengthening the spirit of peace, harmony and happiness in our society.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 16, 2018
पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को दी ईद की बधाई।
Delhi: Former vice-president Mohammad Hamid Ansari, says, “The occasion of Eid is to celebrate happiness.” Congress leader Ghulam Nabi Azad says, “Eid is a festival of happiness. I wish peace and happiness returns to Kashmir.” #EidulFitr pic.twitter.com/OwQjubkGuF
— ANI (@ANI) June 16, 2018
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।