Highlights:
- पीएम मोदी ने किया यूईआर-2 सड़क का उद्घाटन
- दिल्ली-एनसीआर कनेक्टिविटी को मिली नई रफ्तार
- पीएम ने कहा—दिल्ली बनेगी विकसित भारत की मिसाल
Highlights:
- पीएम मोदी ने किया यूईआर-2 सड़क का उद्घाटन
- दिल्ली-एनसीआर कनेक्टिविटी को मिली नई रफ्तार
- पीएम ने कहा—दिल्ली बनेगी विकसित भारत की मिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर अब देश के विकास का नया इंजन बन चुका है।
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली को ऐसा मॉडल शहर बनाना है, जहां हर कोई महसूस कर सके कि यह विकसित होते भारत की असली राजधानी है। उन्होंने कहा, “जब दुनिया भारत को देखती है तो उसकी पहली नजर दिल्ली पर पड़ती है। इसलिए यहां के विकास को लेकर हमारी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर को बेहतर कनेक्टिविटी, आधुनिक ढांचा और स्वच्छ वातावरण देने के लिए लगातार काम किया है। द्वारका एक्सप्रेसवे, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और अब यूईआर-2 जैसी परियोजनाओं ने दिल्ली की तस्वीर बदल दी है। मेट्रो नेटवर्क और नमो भारत रैपिड रेल ने एनसीआर में यात्रा को पहले से कहीं आसान बना दिया है। मोदी ने इसे भाजपा सरकार की गुड गवर्नेंस की पहचान बताया।
पिछली सरकारों की लापरवाही से दिल्ली गड्ढे में चली गई
मोदी ने यह भी कहा कि लंबे समय तक दिल्ली में भाजपा सत्ता से दूर रही। पिछली सरकारों की लापरवाही की वजह से दिल्ली गहरे गड्ढे में चली गई थी। अब नई सरकार को पहले उस गड्ढे को भरने में ताकत लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “ठोस परिणाम आने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार दशकों पुरानी समस्याओं से निजात दिलाएगी।” उन्होंने खुशी जताई कि अब दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान चारों तरफ भाजपा की सरकारें हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का तेज विकास संभव होगा।
विरोधी दलों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जनता के विश्वास को पचा नहीं पा रहे हैं। कुछ महीने पहले दिल्ली और हरियाणा के लोगों को आपस में लड़ाने की साजिशें रची गई थीं। यहां तक कहा गया कि हरियाणा के लोग दिल्ली के पानी में जहर मिला रहे हैं। मोदी ने कहा कि ये झूठ अब अतीत की बात हो चुके हैं और दिल्ली-एनसीआर अब ऐसी राजनीति से मुक्त हो चुका है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
यमुना नदी की सफाई पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार की तारीफ की। उन्होंने बताया कि बहुत कम समय में 16 लाख मीट्रिक टन गाद यमुना से हटाई गई है जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है। सार्वजनिक परिवहन में भी तेज बदलाव देखने को मिल रहा है। अब तक 650 नई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में शुरू की जा चुकी हैं और जल्द ही यह संख्या दो हजार को पार कर जाएगी। यह ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली के मंत्र को मजबूती देगा।
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदल रही है। भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में यहां का हर नागरिक गर्व से कह सके कि उसकी राजधानी विकसित भारत का असली प्रतिबिंब है। दिल्ली का कायाकल्प केवल विकास की परियोजनाओं से नहीं, बल्कि बेहतर जीवन स्तर, स्वच्छता और हरित पहल से होगा। यही हमारी सरकार का संकल्प है और यही हम करके दिखाएंगे।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































