भुवनेश्वर। ओडिसा, भुवनेश्वर की रहने वाली लावन्या मिस टीन दिवा इंटरनेशनल 2019 की विजेता चुनी गईं। नई दिल्ली में हाल ही में मिस टीन दिवा इंटरनेशनल 2019 के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें ओडिसा की एक मात्र प्रतियोगी (कंटेस्टेंट) रही है जो इस प्रतियोगिता में ओडिसा का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
लावन्या भुवनेश्वर डी.ए.वी यूनिट 8 की दसवीं की छात्रा हैं। लावन्या इससे पहले भी इस प्रकार के कई कंटेस्टेंट में विजेता रह चुकी है जैसे कि-
- मिस प्री टीन इंटरनेशनल 2017 केरला,
- मिस टीन टूरिज्म एंबेसडर यूनिवर्स 2018, मलेशिया
- तीन प्रमुख टाइटल्स की विजेता भी रह चुकी है, प्रिंस एंड प्रिंसेस इंटरनेशनल 2018



How useful was this post?
Click on a star to rate it!
No votes so far! Be the first to rate this post.
We are sorry that this post was not useful for you!
Let us improve this post!
Thanks for your feedback!