भुवनेश्वर। ओडिसा, भुवनेश्वर की रहने वाली लावन्या मिस टीन दिवा इंटरनेशनल 2019 की विजेता चुनी गईं। नई दिल्ली में हाल ही में मिस टीन दिवा इंटरनेशनल 2019 के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें ओडिसा की एक मात्र प्रतियोगी (कंटेस्टेंट) रही है जो इस प्रतियोगिता में ओडिसा का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
लावन्या भुवनेश्वर डी.ए.वी यूनिट 8 की दसवीं की छात्रा हैं। लावन्या इससे पहले भी इस प्रकार के कई कंटेस्टेंट में विजेता रह चुकी है जैसे कि-
- मिस प्री टीन इंटरनेशनल 2017 केरला,
- मिस टीन टूरिज्म एंबेसडर यूनिवर्स 2018, मलेशिया
- तीन प्रमुख टाइटल्स की विजेता भी रह चुकी है, प्रिंस एंड प्रिंसेस इंटरनेशनल 2018



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। खबरों का अपडेट लगातार पाने के लिए हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें।