टेक्नोलॉजी, डेस्क। देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने देशभर में 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है। कंपनी अपने नये ग्राहकों को पहले तीन महीनों के लिए 10 जीबी डाटा देगी। अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए भी कंपनी ने इसी प्लान को पेश किया है। बता दें कि भारतीय बाजार में कंपनी की आय के हिसाब से 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी फिलहाल 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड से मुंबई सर्किल में 44 ग्राहकों को सेवा दे रही है। कंपनी ने अपने सभी 20 सर्किलों में 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है। खबरों के मुताबिक, वोडाफ़ोन और आइडिया सेल्युलर दोनों कंपनियों का विलय होने जा रहा है। विलय के बाद ऐसी संभावना है कि दोनों कंपनियां मिलकर ग्राहकों को बेहतर सेवा और आकर्षक आफर देगी।
टेलिकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री के बाद से ही प्राइस को लेकर कंपनियों के बीच जंग छिड़ी हुई है। आइडिया सेल्युलर को वित्तीय वर्ष 2016-2017 की चौथी तिमाही में 327.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी को बाजार में लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से हाल ही में एयरटेल ने भी 899 से लेकर 1,299 रुपए तक का प्लान पेश किया है। 899 में 60 जीबी डाटा के साथ 750 जीबी का बोनस डाटा दिया जा रहा है। जबकि 1,299 में 125 जीबी डाटा के साथ 1,000 जीबी तक बोनस डाटा मिल रहा है।
Whatsapp Group | Join |
Telegram channel | Join |

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।