Dream11 वॉलेट में सेफ है आपका पैसा? यहाँ जानें वॉलेट से पैसा निकालने का तरीका

Withdraw Money from Dream11

Highlights:

  • भारत में कारोबार समेटने की तैयारी में ड्रीम 11
  • ऑनलाइन बिल 2025 संसद में पास
  • जल्द से जल्द निकाल लें अपना पैसा

Highlights:

  • भारत में कारोबार समेटने की तैयारी में ड्रीम 11
  • ऑनलाइन बिल 2025 संसद में पास
  • जल्द से जल्द निकाल लें अपना पैसा

How to withdraw money from Dream11 wallet: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद Dream11 जैसे ऐप्स पर बड़ा असर पड़ा है। इस कानून के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि जो यूजर्स अब तक इस प्लेटफॉर्म पर पैसा जमा करके फैंटेसी गेम खेलते थे, उनका पैसा Dream11 वॉलेट (Wallet) में कितना सुरक्षित है।

क्या आपका पैसा सुरक्षित है?

अगर आपका अकाउंट Dream11 पर है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने साफ कहा है कि डिपॉजिट बैलेंस 29 अगस्त 2025 तक वापस कर दिया जाएगा। वहीं, जो भी प्ले विनिंग्स हैं उन्हें विदड्रॉएबल विनिंग्स के रूप में लौटाया जाएगा।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि डिस्काउंट बोनस और डिस्काउंट पॉइंट्स विदड्रॉ नहीं होंगे और इन्हें 23 अगस्त 2025 तक खत्म कर दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में नए कानून ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के पास होने के बाद ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अपना करोबार बंद करना पड़ सकता है।

Withdraw Money from Dream11

  1. Dream11 ऐप ओपन करें।
  2. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद My Balance सेक्शन चुनें।
  4. Winnings कॉलम में Withdraw Instantly पर टैप करें।
  5. अमाउंट डालकर Withdraw पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद ड्रीम 11 वॉलेट से आपका पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। इस स्टेप को फॉलो करके आसानी से कोई भी यूजर अपना पैसा सुरक्षित निकाल सकता है।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Tiranga Game Lottery

Tiranga Game Lottery क्या है? Tiranga Game Lottery Online India की पूरी जानकारी

Tiranga Game Lottery इन दिनों भारत में तेजी से सर्च किया जाने वाला ऑनलाइन गेम…

Jan 13, 2026
Free Fire Max Redeem Codes Today

Free Fire Max Redeem Codes Today 7 सितंबर 2024: 100% एक्टिव रिडीम कोड्स

Free Fire Redeem Codes of 7 सितंबर 2024: हाल ही में फ्री फायर मैक्स में…

Sep 7, 2024
Free Fire Redeem Code

Free Fire Game क्या है? Free Fire Game को कैसे डाउनलोड करें?

Free Fire Redeem Code के बारे में आज जानेंगे। उससे पहले जानते हैं फ्री फायर…

Mar 23, 2022

Dream11 का आगे क्या होगा?

नए कानून के बाद Dream11 ने अपने कैश गेम्स और पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं। अब ऐप पर Free Contests मिल रहे हैं, जहां यूजर्स iPhone और दूसरे एक्साइटिंग प्राइज जीत सकते हैं।

इसके अलावा Dream11 ने कुछ नए गेम्स भी लॉन्च किए हैं जैसे लूडो, Criq और 3D क्रिकेट गेम। इतना ही नहीं, इसके सिस्टर ऐप Dream Money: Invest Daily के जरिए लोग SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश कर सकते हैं और गोल्ड तक जीत सकते हैं।


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Himanshu Suman

Himanshu Suman

हिंमाशु सुमन को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वह समाज, टेक्नोलॉजी, युवा मुद्दों, सरकारी योजनाओं और करंट अफेयर्स पर लिखते हैं। वर्तमान में वे कंटेंट प्रोड्यूसर पद पर हन्ट आई न्यूज में कार्यरत हैं।

Dream11 वॉलेट में सेफ है आपका पैसा? यहाँ जानें वॉलेट से पैसा निकालने का तरीका

Withdraw Money from Dream11
Picture of Himanshu Suman

Himanshu Suman

हिंमाशु सुमन को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वह समाज, टेक्नोलॉजी, युवा मुद्दों, सरकारी योजनाओं और करंट अफेयर्स पर लिखते हैं। वर्तमान में वे कंटेंट प्रोड्यूसर पद पर हन्ट आई न्यूज में कार्यरत हैं।

Related Posts