नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग में अपनी धाक रखने वाली फेसबुक जल्द ही अपनी व्यावसायिक सर्विस ‘वर्कप्लेस’ का फ्री वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसकी घोषणा स्वयं फेसबुक ने की है। बता दें कि वर्कप्लेस का इस्तेमाल कारोबार जगत में चैट करने और फाइल शेयर करने के लिए होता है। यह एक तय समूह के भीतर होता है।
फॉर्चून की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने पिछले साल ही वर्कप्लेस का पेड वर्जन लॉन्च किया था। अब फेसबुक इसका फ्री वर्जन लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस फ्री वर्जन में व्यक्ति किसी भी व्यक्ति या समूह के अंदर वीडियो कॉलिंग, वायस कॉलिंग कर सकता है। इसे एप्पल के आईओएस और एंड्रॉयड वर्जन में चलाया जा सकता है।
हालांकि फेसबुक ने अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि यह बाजार में कब तक आएगा। लेकिन फेसबुक का कहना है कि जल्द ही यह बाजार में आएगा।



देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।