बड़ी राहत : भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित से अधिक

भारत में कोविड-19

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या इस महामारी से ठीक होने वालों से कम है। यह सरकार और लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 से 93,356 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या हालांकि संक्रमितों के आंकड़ों से कम हैं लेकिन पिछले तीन दिनों में लगातार ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में पिछले 24 घंटों में 86,961 नये कोविड-19 के मामले सामने आये हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 43,96,399 हो गई है। हालांकि भारत में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 54,87,580 पर पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में 1130 कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देश में 87,882 कोविड-19 संक्रमित अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं।

पिछले लगातार तीन दिनों का रिकॉर्ड देखें तो लगातार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित मरीजों से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 93,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इससे पहले शनिवार को 95,880 मरीज और रविवार को 94,612 कोरोना मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

देश के सभी राज्यों में सक्रिय मामलों में कमी आई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 6236 की कमी आई है। महाराष्ट्र में अब कुल कोरोना सक्रिय मामले 2,91,630 हैं। पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में 26,408 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,84,341 तक पहुंच गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सक्रिय मामलों में 33 की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में कोरोना के संक्रिय मामले 32,097 तक पहुंच गया है। दिल्ली में संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 4982 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक 2,09,632 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now