Corona Vaccine के Side Effects क्या हैं? कोरोना वैक्सीन किसे नहीं लगाना चाहिए?

Corona Vaccine Side Effects

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेने से लोग घबरा रहे हैं। आइए जानते हैं वैक्सीन से जुड़े साइड इफेक्ट (Corona Vaccine Side Effects) के बारे में और यह वैक्सीन किन्हें नहीं लगवानी चाहिए।

भारत में दो कंपनियों की वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इनमें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड है। दोनों कंपनियों ने फैक्टशीट जारी कर बताया है कि उनकी वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में किन बातों का ध्यान रखें।

किन लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवानी चाहिए?
  1. जिन्हें एलर्जी की शिकायत हो
  2. प्रेग्नेंट महिलाएं या फिर जो प्रेग्रेंसी की प्लानिंग कर रही हों
  3. जिन्हें किसी दवा से एलर्जी हो
  4. यदि शरीर में बुखार आ रहा हो
  5. ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाएं
  6. किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज
  7. ब्लीडिंग डिसऑर्डर के मरीज
  8. यदि व्यक्ति का ब्लड थिनर पर है
  9. यदि कोई अपनी इम्युनिटी के लिए दवा ले रहे हों
  10. यदि किसी ने कोरोना की वैक्सीन ले ली हो
कोरोना वैक्सीन के सामान्य साइड इफेक्ट (Corona Vaccine Normal Side Effects) क्या हैं?
  • इंजेक्शन के बाद लगाने वाली जगह पर दर्द, सूजन, लाली आना या खुजली होना
  • त्वचा का नर्म पड़ना या ज्यादा गर्म पड़ना
  • इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर गांठ बन जाना
  • वैक्सीन लेने के बाद हाथ में जकड़न और कमजोरी होना
  • शरीर में दर्द और सिरदर्द होना
  • सांस लेने में दिक्कत आना
  • जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द होना
  • वैक्सीन के बाद ठंड लगना या बुखार आना
  • अल्टी या मतली आना
  • वैक्सीनेशन के बाद प्लू के लक्षण
  • अस्वस्थ्य महसूस करना और थकान लगना
कोरोन वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट (Corona Vaccine Side Effects) क्या हैं?
  1. वैक्सीनेशन के बाद चक्कर आना
  2. भूख ना लगना या भूख में कमी आना
  3. पेट दर्द होना
  4. लिम्फ नोड्स का बढ़ना
  5. शरीर में खूब पसीना आना
  6. त्वचा में खुजली और रैशेज आना
कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट (Corona Vaccine Side Effects) आने के बाद क्या करें?
  • तुरंत ही वैक्सीनेशन ऑफिसर से संपर्क करें
  • अपने पास के नजदीकी अस्पताल में जाएं
  • डॉक्टर की सलाह लें
  • एलर्जी होने पर एंटीस्टेटिक दवाई लें
  • उल्टी हो तो ओन्देनसेट्रोन लें
  • बुखार या दर्द है तो पेरासिटामॉल ले सकते हैं
किन्हें कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए?
  1. यदि किसी व्यक्ति को कोई एक्टिव बीमारी न हो
  2. जिन्हें फ्लू की समस्या न हो
  3. कोरोना बीमारी से रिकवर हुए दो हफ्ते हो गए हों
  4. जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो ( बच्चों पर टेस्ट का डाटा उपलब्ध नहीं है)
  5. जो महिलाएं प्रेग्नेंट न हों या जो प्रेग्नेंसी की प्लानिंग न कर रही हों

नोट – ऊपर कही गई बातें सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से दी गई हैं। किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें और डॉक्टर की सलाह से उचित उपचार लें।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Happy New Year Shubhkamna Sandesh

Happy New Year Shubhkamna Sandesh: अपने फ्रेड्स और फैमली को भेजें यह शुभकामना संदेश

नया साल एक नई शुरुआत, नई उम्मीदों और नए सपनों का संदेश लेकर आता है।…

Dec 18, 2025
Marriage Pressure से कैसे बचें?

Marriage Pressure: शादी की उम्र निकलने पर रिश्तेदारों देते हैं ताने, ऐसे बचें इस दबाव से

समाज में आज भी शादी को लेकर दबाव बहुत गहरा है। खासकर महिलाओं को रिश्तेदारों…

Aug 29, 2025
Relationship Tips

Relationship Tips: 5 गुण जो बना देते हैं पति-पत्नी के रिश्ते को बेमिसाल, क्या आपके अंदर है?

शादी सिर्फ एक बंधन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और समझदारी का नाम है। जब पति-पत्नी एक-दूसरे…

Aug 28, 2025


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Huntinews Team

Huntinews Team

Corona Vaccine के Side Effects क्या हैं? कोरोना वैक्सीन किसे नहीं लगाना चाहिए?

Corona Vaccine Side Effects
Picture of Huntinews Team

Huntinews Team

Related Posts