Highlights:
- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि की BAMS सीटों में 56 की कटौती
- फैकल्टी की कमी और संसाधनों की स्थिति बेहद खराब
- चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी कर रहे धरना
Highlights:
- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि की BAMS सीटों में 56 की कटौती
- फैकल्टी की कमी और संसाधनों की स्थिति बेहद खराब
- चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी कर रहे धरना
उत्तराखंड के आयुर्वेद विश्वविद्यालय से BAMS की पढ़ाई करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए इस बार बुरी खबर है। नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM) ने विवि के दो प्रमुख परिसरों में BAMS की कुल 56 सीटों में कटौती कर दी है। यह कटौती विश्वविद्यालय की फैकल्टी की भारी कमी और संसाधनों की दयनीय स्थिति के कारण की गई है।
हर साल विवि के मुख्य परिसर, ऋषिकुल और गुरुकुल में BAMS की 75–75 सीटें होती थीं। इनमें से 15% सीटें ऑल इंडिया कोटे और ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के तहत भरी जाती थीं। लेकिन इस बार NCISM की जांच के बाद मुख्य परिसर को सिर्फ 43 और गुरुकुल परिसर को 51 सीटों की मान्यता मिली है। यानी कुल 150 सीटों की जगह अब सिर्फ 94 सीटों पर दाखिला मिलेगा।
ऋषिकुल परिसर की मान्यता अब तक लंबित है। वहां की स्थिति को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि या तो मान्यता टल सकती है या फिर सीमित सीटों की ही स्वीकृति मिलेगी। इससे पहले की मान्यता रद्द न हो, विवि प्रबंधन काउंसलिंग की तैयारी में जुटा है।
छात्रों के लिए यह एक दोहरी मार है। एक तरफ उन्होंने NEET (National Eligibility cum Entrance Test) जैसे कठिन परीक्षा को पास किया है, वहीं अब सीटों की संख्या में भारी कटौती ने प्रवेश की संभावना और मुश्किल कर दी है। इससे राज्य के आयुर्वेद शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों को अन्य राज्यों का रुख करना पड़ सकता है।
वहीं विवि में लगातार फैकल्टी और स्टाफ की भारी कमी देखने को मिल रही है। पिछले कई वर्षों से न तो नियमित भर्ती हुई और न ही कोई संसाधन बेहतर हुए। अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम हो गई है। दवाओं की उपलब्धता बेहद सीमित है और लैब्स की हालत खराब है।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
चार महीने से नहीं मिला वेतन, धरने पर बैठे कर्मचारी
वेतन को लेकर भी विवि के शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष है। पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण मंगलवार को भी तीनों परिसरों में आयुष फैकल्टी और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। शासन ने विवि से अब 13 की जगह 7 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर ही बजट जारी किया जाएगा।
संयुक्त सचिव महावीर सिंह ने इस संबंध में विवि के कुलसचिव और वित्त नियंत्रक को पत्र लिखकर रिपोर्ट जल्द भेजने को कहा है। वहीं प्रभारी कुलसचिव प्रो. ओपी सिंह ने निदेशकों को पत्र भेजकर कार्य बहिष्कार न करने की अपील की है और भरोसा दिया है कि शासन स्तर पर बात चल रही है, जिसका समाधान जल्द होगा।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































