Uttarakhand News: अतिथि शिक्षकों का चयन और तैनाती जल्द, 749 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
Uttrakhand News: अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

Uttarakhand News: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही 749 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने वाली है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों का चयन कर लिया गया है।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सभी चयनित शिक्षकों को जल्द ही विद्यालयों में तैनात कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि साल 2018 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक, एलटी एवं प्रवक्ता के खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और उसमें 4200 शिक्षकों को अलग-अलग विद्यालयों में तैनाती दी गई थी। उनमें से 1000 अभ्यर्थी तैनाती पाने से वंचित रह गए थे।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का केस, आंकड़ा 1700 के पार पहुंचा, 4 की मौत

वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न राज्य के विद्यालयों में 749 पद खाली हैं और सरकार इन्हीं पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती करने जा रही है। राज्य के विभिन्न विद्यालयों में प्रवक्ता संवर्ग के 749 पदों पर रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित विषयों की मेरिट सूची तैयार करके उसका चयन किया गया है।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री जय सिंह रावत ने कहा कि इन शिक्षकों की तैनाती से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।