अपाचे इंडियन और रफ़्तार को एंजेला क्रिस्लिंज्की में मिली अपनी “पंजाबी गर्ल”

apache-indian-and-rafta-received-their-punjabi-girl-in-angela-krislinki

न्यूज हेल्पलाइन, मुंबई। एंजेला क्रिस्लिंज्की, जो बॉलीवुड फिल्म ‘1921’ में अपने फेमस रोल के लिए जानी जाती हैं, अब अपाचे इंडियन और रफ़्तार के नए ट्रैक में “पंजाबी गर्ल” के रूप में नज़र आएंगी। इस गाने में अपाचे इंडियन ने शानदार पंजाबी लिरिक्स लिखी है और फेमस रैपर
रफ़्तार ने इस गाने का रेप तैयार किया है।

Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यह गाना “ऑन दा वीकेंड” एल्बम का हिस्सा है और यह एक पार्टी साँग होने वाला है। गाने में काम करने को लेकर एंजेला बोली, “मैं हमेशा से अपाचे इंडियन और रफ़्तार की फैन रही हूँ। मैं समझती हूँ एक इतने बड़े इंटरनेशनल सिंगल में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस गाने का नाम ‘पंजाबी गर्ल’ है और वह लड़की मैं ही हूँ।

यह भी पढ़ें -   Bhojpuri Hit Video Song: अरविंद अकेला- यामिनी सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल

उन्होंने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा, “इस गाने में काम करना बहुत ही शानदार रहा। इस गाने की वाईब एकदम पार्टी स्टाइल
है। हमने सेट पर बहुत मजे किये। सच मानिये गाने का शूट किसी पार्टी से कम नहीं था।”

अपाचे एक ब्रिटिश-इंडियन सिंगर और म्यूजिक राइटर है। जिनके गाने 90 के दशक में काफी हिट और फेमस थे और वह पहली बार रफ़्तार के साथ काम कर रहे हैं। बता दें कि इंडियन रैपर रफ़्तार ने अपने करियर में बहुत हिट गाने गाये है। जैसे कि सुपरहिट गाना ‘स्वैग मेरा देसी’, जो उनका पहला सिंगल था। यह एल्बम आगामी 28 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   क्या सुशांत सिंह राजपूत शादीशुदा थे? जानिए उनकी पत्नी के बारे में
Join Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।