IPL 2023 : CSK vs GT – इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन इस खुशी के साथ क्रिकेट के फैंस को एक झटका भी लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग ने 15 रनों से गुजरात टाइटंस को हराकर आई पी एल 2023 में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। लेकिन इस जीत के साथ ही धोनी के खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल मामला यह है कि मैच के दौरान मैदान पर बेहद ही शांत व्यवहार के लिए चर्चित महेंद्र सिंह धोनी अंपायरों से कुछ लंबी चर्चा और बहस करते दिखे। इस दौरान कई अन्य खिलाड़ी भी वहां पर मौजूद थे।
इसके कारण आईपीएल के मैच में 4 मिनट की देरी हुई। चेन्नई सुपर किंग ने 172 रन का स्कोर का पीछा करते हुए धोनी के सभी फैसलों के बदौलत जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। लेकिन इस दौरान 16 ओवर में धोनी की अनुपातों से लगभग 4 मिनट तक बहस चली। इसको लेकर कुछ विदेशी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें जानबूझकर खेल में देरी करने को लेकर जिम्मेदार बता रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास – जानिए वजह, करियर और पर्सनल लाइफ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरकार टी20 इंटरनेशनल…

इंडिया बनाम पाकिस्तान WCL 2025 मुकाबला रद्द, खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार किया
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच…

बुमराह को मिला इस खिलाड़ी का साथ, बोले- फिट हैं तो हर टेस्ट खेलें बुमराह, सिर्फ तीन मैच तक सीमित रखना ठीक नहीं
Sport News: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल का मानना है कि भारत को…
मैच के 16 ओवर में धोनी मथीथ पथिराना से बॉलिंग करवाना चाहते थे। मथीथ के 3 ओवर बचे हुए थे। पिछले 9 मिनट से वह फील्ड से बाहर थे। ऐसे में नियम के मुताबिक कोई खिलाड़ी जितनी देर तक फील्ड से बाहर रहता है, उतना समय मैदान पर बिताने के बाद ही बल्लेबाजी या बॉलिंग कर सकता है। ऐसे में दोनों फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी और अनिल चौधरी ने पथिराना को सीधे गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी।
इसी बात को लेकर धोनी की अनपायरों बातचीत हुई थी। इस वजह से 4 मिनट तक आईपीएल का खेल रुका रहा। इसके बाद पथिराना ने अपना बॉलिंग शुरू किया। हालांकि इस बात पर किसी भी अंपायर और विपक्षी टीम ने धोनी पर आपत्ति नहीं जताई। इसी बात को आधार बनाकर अब कुछ आलोचक धोनी पर बेईमानी करने का आरोप लगा रहे हैं।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































