ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट जारी, पंचायत से स्क्विड गेम तक दर्शकों ने जमकर देखा

ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट

Highlights:

  • पंचायत सीजन 4 को मिले सबसे ज्यादा 4.2 मिलियन व्यूज
  • स्क्विड गेम सीजन 3 को मिला दूसरा स्थान
  • कपिल शर्मा का शो बना तीसरा सबसे पॉपुलर शो

Highlights:

  • पंचायत सीजन 4 को मिले सबसे ज्यादा 4.2 मिलियन व्यूज
  • स्क्विड गेम सीजन 3 को मिला दूसरा स्थान
  • कपिल शर्मा का शो बना तीसरा सबसे पॉपुलर शो

ओटीटी टॉप वेब सीरीज लिस्ट: OTT प्लेटफॉर्म्स पर नए कंटेंट की बाढ़ आई हुई है। हर हफ्ते दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है, चाहे वो थ्रिलर हो, कॉमेडी हो या रियल स्टोरीज पर बेस्ड ड्रामा। इसी कड़ी में 7 से 13 जुलाई 2025 तक की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट जारी हुई है। इस बार भी टॉप पर वही सीरीज रही जिसने दर्शकों का दिल पहले ही जीत लिया था – पंचायत सीजन 4।

पंचायत ने 4.2 मिलियन व्यूज के साथ पहला स्थान पाया, जबकि नेटफ्लिक्स की स्क्विड गेम सीजन 3 को 3.0 मिलियन व्यूज मिले और वह दूसरे स्थान पर रही। वहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने कॉमेडी के तड़के के साथ तीसरा स्थान लिया। इस शो को नेटफ्लिक्स पर 2.5 मिलियन बार देखा गया है।

अनसुलझे मर्डर केस को भी मिला प्यार

चौथे नंबर पर ‘द हंट: राजीव गांधी हत्याकांड’ है जो दर्शकों को 90 के दशक की उस दर्दनाक घटना की गहराई तक लेकर जाती है। अमित सियाल की एक्टिंग और केस के फैक्ट्स पर बनी इस सीरीज को 1.7 मिलियन बार देखा गया।

वहीं पांचवे स्थान पर रही ‘गुड वाइफ’, जो एक अमेरिकन शो का भारतीय रीमेक है। जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में कोर्टरूम ड्रामा के साथ-साथ रिश्तों का जाल भी दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट
ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट

ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट

1. पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4)

अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत अपने चौथे सीजन में भी दर्शकों का दिल जीत रही है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे शानदार कलाकारों की एक्टिंग ने फिर से गांव की सादगी और राजनीति को बेहतरीन अंदाज में दिखाया है। इस सीजन में विकास, प्रेम और पंचायत चुनाव की नई कहानी को बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है। यही वजह है कि इसने 4.2 मिलियन व्यूज के साथ टॉप पोजिशन हासिल की है।

2. स्क्विड गेम सीजन 3 (Squid Game Season 3)

नेटफ्लिक्स की थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। पिछले दोनों सीजन की तरह इसमें भी जिंदगी और मौत के खतरनाक खेल को दिखाया गया है। लेकिन इस बार स्टोरी में नए ट्विस्ट और किरदारों ने इसे और भी दमदार बना दिया है। दुनियाभर के साथ भारत में भी इसके फैन्स लगातार बढ़ रहे हैं और इस हफ्ते इसे 3.0 मिलियन व्यूज मिले हैं।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Best Erotic Ullu Web Series

Best Erotic Ullu Web Series | List of Best Erotic Web Series of Ullu

List of Best Erotic Web Series of Ullu : Ullu प्लेटफॉर्म ने बीते कुछ सालों…

Jan 17, 2026
Top 50+ Ullu Web Series Actress Name and Photo

Top 50+ Ullu Web Series Actress: OTT पर चर्चित अभिनेत्री का नाम और फोटो

भारतीय OTT स्पेस में बोल्ड कंटेंट की बात हो और Ullu का नाम न आए…

Jan 17, 2026
Hungama Web Series List 2026

Hungama Web Series List 2026 | नए ट्रेंडिंग शोज़ और हंगामा वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

OTT इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि Hungama 2026 में कम लेकिन मजबूत…

Jan 15, 2026

3. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 (The Great Indian Kapil Show Season 3)

हंसी और मस्ती से भरा कपिल शर्मा का यह शो तीसरे सीजन में भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस बार शो में पुरानी टीम की वापसी हुई है। सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह जैसे सभी चेहरे एक साथ नजर आ रहे हैं। मजेदार इंटरव्यू, जोक्स और मस्ती से भरपूर इस सीजन को नेटफ्लिक्स पर 2.5 मिलियन बार देखा गया है जो इसकी लोकप्रियता को साबित करता है।

4. द हंट: राजीव गांधी हत्याकांड (The Hunt: Rajiv Gandhi Hatyakand)

सोनी लिव पर रिलीज हुई इस सीरीज ने 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की जांच को विस्तार से दिखाया है। इसमें अमित सियाल ने मुख्य भूमिका निभाई है और सीरीज स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की 90 दिनों की जांच पर आधारित है। असली केस फाइल्स और थ्रिलिंग एंगल की वजह से दर्शकों को इसमें सच्चाई और सस्पेंस दोनों का अनुभव मिला। इस वेब सीरीज को 1.7 मिलियन व्यूज मिले।

5. गुड वाइफ (Good Wife)

यह सीरीज एक अमेरिकी शो का भारतीय रीमेक है जिसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें कोर्ट रूम ड्रामा, पर्सनल लाइफ की जटिलताएं और महिला सशक्तिकरण की कहानी दिखाई गई है। शो में काजोल ने एक वकील के रोल में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है जो पति की गिरफ्तारी के बाद अपना करियर फिर से शुरू करती है। इमोशनल और इंस्पायरिंग कहानी के कारण इसे 1.5 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया।


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Huntinews Team

Huntinews Team

ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट जारी, पंचायत से स्क्विड गेम तक दर्शकों ने जमकर देखा

ओटीटी पर टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट
Picture of Huntinews Team

Huntinews Team

Related Posts