NPS वात्सल्य योजना से बच्चों का भविष्य बनेगा सुरक्षित, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

NPS वात्सल्य योजना

Highlights:

  • सरकार ने जुलाई 2024 में बच्चों के लिए NPS वात्सल्य योजना शुरू की।
  • न्यूनतम निवेश 1000 रुपये सालाना, अनुमानित रिटर्न 9.15% से 10% तक।
  • निवेश पर धारा 80C में टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर टैक्स फ्री रिटर्न।
  • इमरजेंसी में 25% तक निकासी की सुविधा, बच्चों को वित्तीय सुरक्षा।

Highlights:

  • सरकार ने जुलाई 2024 में बच्चों के लिए NPS वात्सल्य योजना शुरू की।
  • न्यूनतम निवेश 1000 रुपये सालाना, अनुमानित रिटर्न 9.15% से 10% तक।
  • निवेश पर धारा 80C में टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर टैक्स फ्री रिटर्न।
  • इमरजेंसी में 25% तक निकासी की सुविधा, बच्चों को वित्तीय सुरक्षा।

बच्चों की पढ़ाई मेडिकल खर्च और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बचपन से ही उनके लिए आर्थिक तैयारी जरूरी है। इसी सोच के साथ सरकार ने NPS वात्सल्य योजना शुरू की है। यह स्कीम 0 से 18 साल तक के बच्चों के लिए है। माता-पिता या अभिभावक बच्चे के नाम से पेंशन खाता खोल सकते हैं। जमा पैसा सरकारी बॉन्ड्स इक्विटी और फिक्स्ड इनकम में निवेश होता है जिससे लंबे समय में कंपाउंडिंग से बड़ा फंड तैयार होता है।

इस योजना में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये सालाना से शुरू किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अनुमानित रिटर्न 9.15% से 10% तक है। उदाहरण के लिए यदि माता-पिता 3 साल के बच्चे के नाम पर 15000 रुपये मासिक निवेश 15 साल तक करें तो बच्चे के 18 वर्ष की उम्र में लगभग 60 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है। इससे बच्चों की पढ़ाई शादी या घर जैसे बड़े खर्चों के लिए आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

NPS वात्सल्य योजना Key Highlights

योजना का नामNPS वात्सल्य योजना
Eligibility0–18 वर्ष तक के सभी भारतीय बच्चे
Minimum Contribution₹1,000 प्रति वर्ष
Partial Withdrawal25%, 3 वर्ष बाद, तीन मर्यादाएं
Maturity Exit₹2.5 लाख से अधिक → 80:20 अनुपात; अन्यथा 100% निकासी
Tax Benefit80CCD(1B) के तहत ₹50,000 छूट
Nominal Chargesबहुत कम, जैसे संचालन शुल्क ~0.05–0.1%

NPS वात्सल्य योजना का लाभ कैसे लें?

NPS वात्सल्य योजना में खाता खोलने के लिए eNPS पोर्टल पर जाकर Register Now पर क्लिक करना होता है। अभिभावक का पैन कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल से वेरिफिकेशन करना पड़ता है। इसके बाद बच्चे और अभिभावक के दस्तावेज अपलोड कर 1000 रुपये का शुरुआती निवेश करना होता है। eSign या ड्यूल OTP से प्रक्रिया पूरी होने के बाद PRAN नंबर बनते ही खाता सक्रिय हो जाता है।

योजना का लाभ सिर्फ बचत तक सीमित नहीं है। इस योजना से बच्चों में बचत की आदत विकसित होती है। माता-पिता की गैरमौजूदगी में बच्चे को आर्थिक सहारा मिलता है। टैक्स में छूट भी मिलती है। धारा 80C के तहत निवेश पर छूट और धारा 10(10D) के तहत मैच्योरिटी पर टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है। इमरजेंसी में 25% तक की राशि निकालने की सुविधा भी है।

यह भी ट्रेंड में है 😊👇

PM Kisan Yojana New Rule

PM Kisan Yojana New Rule: अब बिना Farmer ID नहीं मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ

PM Kisan Yojana के तहत अब यूनिक किसान आईडी अनिवार्य कर दी गई है। बिना…

Jan 2, 2026
Mukhyamantri Rajshree Yojana

Mukhyamantri Rajshree Yojana: बेटी के जन्म से 12वीं तक मिलेंगे 50 हजार रुपये

Mukhyamantri Rajshree Yojana: बेटियों की पढ़ाई और आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र…

Dec 29, 2025
लाडकी बहिन योजना

क्या बंद हो रही है लाडकी बहिन योजना? नवंबर-दिसंबर की किस्तें अटकीं, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में दो महीने से किस्तें अटकी हैं। चुनावी प्रक्रिया को…

Dec 9, 2025

NPS वात्सल्य योजना में निवेश से माता-पिता को सुरक्षा और बच्चों के भविष्य के लिए मजबूत आर्थिक तैयारी मिलती है। यह योजना लंबे समय तक स्थिर रिटर्न और टैक्स लाभ के साथ बच्चों की पढ़ाई और जीवन के अन्य बड़े खर्चों के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है।

NPS Vatsalya Yojana Documents Required

  • अभिभावक के लिए KYC जरूरी होता है।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल प्रमाण पत्र
  • यदि अभिभावक NRI/OCI है तो NRE/NRO बैंक खाता और विदेशी पते का प्रमाण भी आवश्यक है।

टैक्स लाभ (Tax Benefits)

  • अब बजट 2025 से NPS वात्सल्य में निवेश करने पर धारा 80CCD(1B) के तहत ₹50,000 की अतिरिक्त छूट मिलती है।
  • आंशिक निकासी (शिक्षा, बीमारी आदि हेतु up to 25%) टैक्स‑फ्री होती है।
  • मैच्योरिटी पर निकासी और एन्युटी की टैक्स‑अमान्य स्थिति नियमित NPS नियमों के अनुसार अनिवार्य होगी।

NPS वात्सल्य योजना Maturity & Exit

  • 18 वर्ष की आयु पर खाता नियमित NPS Tier-I में स्वतः बदल जाता है।
  • यदि समूल राशि ₹2.5 लाख से अधिक हो तो कम से कम 80% राशि एन्युटी (आय) के लिए निवेश होनी चाहिए।
  • बाकी 20% को एकमुश्त निकाला जा सकता है।
  • यदि कुल राशि ₹2.5 लाख या उससे कम हो तो पूरी राशि निकाली जा सकती है।

आंशिक निकासी कैसे कर सकते हैं?

खाता खुलने के 3 साल बाद निकासी की जा सकती है। शिक्षा, गंभीर बीमारियाँ या 75% से अधिक विकलांगता के लिए आंशिक निकासी संभव है। कुल योगदान का अधिकतम 25% निकाला जा सकता है। यह सुविधा अधिकतम 3 बार उपयोग की जा सकती है।


Follow us on Google News

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Picture of Himanshu Suman

Himanshu Suman

हिंमाशु सुमन को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वह समाज, टेक्नोलॉजी, युवा मुद्दों, सरकारी योजनाओं और करंट अफेयर्स पर लिखते हैं। वर्तमान में वे कंटेंट प्रोड्यूसर पद पर हन्ट आई न्यूज में कार्यरत हैं।

NPS वात्सल्य योजना से बच्चों का भविष्य बनेगा सुरक्षित, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

NPS वात्सल्य योजना
Picture of Himanshu Suman

Himanshu Suman

हिंमाशु सुमन को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वह समाज, टेक्नोलॉजी, युवा मुद्दों, सरकारी योजनाओं और करंट अफेयर्स पर लिखते हैं। वर्तमान में वे कंटेंट प्रोड्यूसर पद पर हन्ट आई न्यूज में कार्यरत हैं।

Related Posts