Highlights:
- जया बच्चन में भड़के हिंदुस्तानी भाऊ।
- जमकर सुनाई खरी-खोटी।
- मीडिया कर्मी को भी दी सलाह।
Highlights:
- जया बच्चन में भड़के हिंदुस्तानी भाऊ।
- जमकर सुनाई खरी-खोटी।
- मीडिया कर्मी को भी दी सलाह।
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के हालिया बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। पैपराजी को लेकर उनकी ‘गंदे कपड़ों वाला’ टिप्पणी पर अब सोशल मीडिया सेंसेशन ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई के एक कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हिंदुस्तानी भाऊ ने क्या कहा?
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने अंदाज में जया बच्चन को टारगेट किया। उन्होंने कहा, “वो क्या नाम है? अमिताभ बच्चन की पत्नी का? जया बच्चन… वो खुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं और फिर इन लोगों को गरीब बोलती हैं कि कैसे गंदे कपड़े पहनकर आते हैं।”
उन्होंने पैपराजी और मीडिया को सीधे संबोधित करते हुए कहा, “अरे ऐसे लोगों के पीछे जाते ही क्यों हो जहां आपको इज्जत ही नहीं मिलती? इनको इनकी औकात तब पता चलेगी जब आप इनको दिखाना बंद करोगे। आपकी वजह से ही ये लोग दिख रहे हैं। वरना इनको कोई कुत्ता भी नहीं जानता।”
हिंदुस्तानी भाऊ ने मीडिया से हाथ जोड़कर अपील की। उन्होंने कहा, “जहां आपको इज्जत नहीं मिलती, मैं आप सबसे हाथ जोड़कर कहता हूं। हम लोग जो बने हैं, वो आपकी वजह से बने हैं। अगर हम ही आपकी इज्जत नहीं करेंगे तो… आप लोगों को सोचना बहुत जरूरी है कि आखिर जाते क्यों हो?”
जया बच्चन ने क्या कहा था?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में पैपराजी के प्रोफेशन और ड्रेस सेंस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, “ये जो बाहर ड्रेनपाइप की तरह टाइट गंदे-गंदे पैंट पहनकर हाथ में मोबाइल लेकर… ये सोचते हैं कि उनके पास मोबाइल है और ये आपकी फोटोज ले सकते हैं और जो मन चाहे बोल सकते हैं।”
उन्होंने यह भी पूछा था, “कैसे लोग हैं ये? कहां से आते हैं? किस तरह की एजुकेशन है? क्या बैकग्राउंड है?” उनके इस बयान को कई लोगों ने पैपराजी के प्रति अपमानजनक रवैया माना था और सोशल मीडिया पर जया बच्चन का काफी विरोध हुआ था।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




































