छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के संरक्षण एंव मार्गदर्शन में पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पी टी आई के मुख्य संपादक राजेश सुंदरम एंव विशिष्ट अतिथि के तौर पर टी वी नाइन भारतवर्ष के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक उपस्थित रहे।
बतौर मुख्य अतिथि राजेश सुंदरम ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पहले पी.टी.आई. न्यूज एजेंसी का इतिहास एंव वर्तमान कार्यपद्धति से अवगत कराया। राजेश सुंदरम ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “पहले पत्रकारिता में कार्य करना एंव करियर बनाना बहुत कठिन हुआ करता था, लेकिन अब पत्रकारिता एक शानदार करियर बन चुका है। समय सीमा के अंदर कार्य करना ही पत्रकारिता की पहली शर्त होती है।

पत्रकारिता के छात्र सदैव नई तकनीक से जुड़ कर रहें एवं पाठ्यक्रम के आलावे मीडिया संस्थाओं की भी जानकारी रखें। मीडिया में काम करने के लिए मीडिया बिजनेस की भी अच्छी समझ होनी चाहिए। अगर आप एक अच्छे लेखक व संचारक हैं तो आप सफल पत्रकार बन सकते हैं।”
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मीडिया का स्वरूप पूर्णतः बदल चुका है। प्रिंट मीडिया सिमटता जा रहा है। डिजिटल मीडिया रोजगार का एक बहुत बड़ा बाजार बन गया है। आज हर मीडिया संस्था सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। पत्रकारिता के छात्रों को हर विषय का गहन अध्ययन करना होगा। मीडिया क्षेत्र में हरेक शब्द के लिए संपादक जिम्मेदार होता है, इसीलिए भाषा शैली व शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें। आज जनसंपर्क और विज्ञापन का बाजार भी बढ़ता जा रहा है। आप पत्रकारिता के अलावे मीडिया के कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।”

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा ने सभी छात्रों से कहा कि “आप सभी लोग नित्य दिन कुछ नया सीखने का प्रयास करें। अच्छे पत्रकार की पहचान उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न से होती है इसीलिए आप भी प्रश्न पूछने की आदत डालें। नियमित रूप से संपादकीय एंव लेखों को पढ़ें।”
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

Bangladesh Breaking News: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का निधन…

भागलपुर के सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, DGCA ने शुरू की साइट क्लियरेंस प्रक्रिया
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। DGCA…

RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC CBAT Admit Card 2025: रेलवे NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के…
कार्यक्रम के उपरांत कई छात्रों ने अतिथियों से पत्रकारिता में करियर व मीडिया संस्थाओं की कार्यप्रणाली से संबधित कई प्रश्न भी पूछें।
कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिवाकर अवस्थी ने किया एंव अतिथियों का परिचय व कार्यक्रम प्रस्तावना डॉ जितेंद्र डबराल ने दिया। मौके पर सह प्राध्यापक डॉ योगेंद्र पांडेय, सहायक प्राध्यापक डॉ ओमशंकर गुप्ता, डॉ रश्मि गौतम, डॉ हरिओम कुमार, सौरव सिंह, प्रेमकिशोर शुक्ला एंव सागर कनौजिया उपस्थित थे।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































