Highlights:
- केवल जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
- सभी प्राप्त आवेदनों की हो रही है फिर से जांच
- फर्जी तरीके भरे गए आवेदनों को किया जाएगा निरस्त
Highlights:
- केवल जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
- सभी प्राप्त आवेदनों की हो रही है फिर से जांच
- फर्जी तरीके भरे गए आवेदनों को किया जाएगा निरस्त
Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 11th Kisht: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र की महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर महीने के हिसाब से ₹1500 दिए जाते हैं।
मांझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं को अब तक 10 किस्तें दी जा चुकी हैं। अब महिलाओं को 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा मांझी लड़की बहिन योजना की 11वीं किस्त को जून महीने के पहले हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना है।
उपमुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान
इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बहुत ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल शुरू की गई इस योजना के तहत सभी महिला आवेदकों को वित्तीय सहायता देने में बहुत बड़ी चूक हुई है।
लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत कई ऐसी महिलाएं भी सामने आई हैं जो सरकारी कर्मी होते हुए इस योजना का लाभ ले रही थीं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बात को स्वीकार किया और कहा कि सभी को बिना छानबीन के लाभ देना सही नहीं था।
सिर्फ योग्य महिलाओं को ही मिलेगा लाभ
उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब योजना के अंतर्गत सिर्फ योग्य महिलाओं को ही लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्राप्त आवेदनों की छानबीन का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आगे से केवल जरूरतमंद और पात्र महिलाओं को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

PM Kisan Yojana New Rule: अब बिना Farmer ID नहीं मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
PM Kisan Yojana के तहत अब यूनिक किसान आईडी अनिवार्य कर दी गई है। बिना…

Mukhyamantri Rajshree Yojana: बेटी के जन्म से 12वीं तक मिलेंगे 50 हजार रुपये
Mukhyamantri Rajshree Yojana: बेटियों की पढ़ाई और आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र…

क्या बंद हो रही है लाडकी बहिन योजना? नवंबर-दिसंबर की किस्तें अटकीं, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में दो महीने से किस्तें अटकी हैं। चुनावी प्रक्रिया को…
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों की जांच करके सरकार द्वारा इस गलती को सुधारा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल जरूरतमंद और असली लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिल पाए।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं को 1,500 रुपए की मासिक सहायता इस योजना के तहत दी जाती है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि अपात्र होने वाली महिलाओं के बैंक खातों में पहले से जमा पैसे वापस नहीं लिए जाएंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस चूक के लिए जल्दबाजी में योजना को लागू किया जाना सबसे बड़ी वजह थी। बता दें कि लाडकी बहिन योजना की घोषणा पिछले साल नवंबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही की गई थी।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तो राज्य सरकार ने महिलाओं से अपील की थी कि केवल पत्र महिलाएं ही इसके लिए आवेदन करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अपात्र महिलाएं भी इसका लाभ लेने लगी। लेकिन अब इसकी जांच की जा रही है और अब केवल जरूरतमंद महिलाओं को ही इसका लाभ दिया जाएगा।

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
































