Highlights:
- PMFBY में आधार लिंक नहीं किया तो नहीं मिलेगा बीमा लाभ।
- आधार ई-केवाईसी के बिना बीमा मान्य नहीं होगा।
Highlights:
- PMFBY में आधार लिंक नहीं किया तो नहीं मिलेगा बीमा लाभ।
- आधार ई-केवाईसी के बिना बीमा मान्य नहीं होगा।
अगर आप किसान हैं और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है। सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना आधार लिंकिंग के इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए सभी किसान जल्द से जल्द अपना आधार PMFBY पोर्टल से लिंक करा लें।
दरअसल 31 जुलाई खरीफ फसलों के लिए बीमा कराने की आखिरी तारीख है। अगर इस तारीख तक आपने आधार लिंक नहीं कराया तो आपका प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रद्द माना जा सकता है, भले ही आपने प्रीमियम भर भी दिया हो। बैंकों और बीमा कंपनियों ने भी ये स्पष्ट कर दिया है कि आधार ई-केवाईसी के बिना बीमा मान्य नहीं होगा।
कैसे करें PMFBY पोर्टल से आधार लिंक?
- सबसे पहले pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- वहां लॉगिन कर ‘Farmer Corner’ पर क्लिक करें।
- ‘आधार अपडेट / आवेदन लिंक’ विकल्प चुनें।
- अब आधार नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफाई करें।
- अगर आधार में कोई गलती है (जैसे नाम या जन्मतिथि), तो पहले UIDAI की साइट से उसे सही करवाएं।
- वेरिफिकेशन के बाद सबमिट करें और एक acknowledgment प्राप्त करें।
कैसे करें फसल बीमा के लिए आवेदन?
- pmfby.gov.in पोर्टल पर जाएं।
- ‘Farmer Corner’ में जाकर ‘Apply for Crop Insurance by Yourself’ पर क्लिक करें।
- Guest Farmer के रूप में रजिस्टर करें या लॉगिन करें।
- आधार नंबर, बैंक अकाउंट, फसल और क्षेत्र की जानकारी भरें।
- ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें।
- अंत में acknowledgment स्लिप डाउनलोड कर लें।
जरूरी दस्तावेज क्या-क्या हैं?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- खेत का स्वामित्व प्रमाण (B-1 या पटवारी वेरिफिकेशन)
- फसल बुवाई का प्रमाण
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
जो किसान अभी तक सोच रहे थे कि बाद में लिंक कर लेंगे, उनके लिए अब देरी भारी पड़ सकती है। योजना से लाभ तभी मिलेगा जब आप समय रहते सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लेंगे।
यह भी ट्रेंड में है 😊👇

PM Kisan Yojana New Rule: अब बिना Farmer ID नहीं मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
PM Kisan Yojana के तहत अब यूनिक किसान आईडी अनिवार्य कर दी गई है। बिना…

Mukhyamantri Rajshree Yojana: बेटी के जन्म से 12वीं तक मिलेंगे 50 हजार रुपये
Mukhyamantri Rajshree Yojana: बेटियों की पढ़ाई और आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र…

क्या बंद हो रही है लाडकी बहिन योजना? नवंबर-दिसंबर की किस्तें अटकीं, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में दो महीने से किस्तें अटकी हैं। चुनावी प्रक्रिया को…

देश और दुनियाँ की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए Huntnews.Com के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

































