सपने में उल्लू देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।

सपने में उल्लू देखने का अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कहीं से धनलाभ होने वाला है। 

उल्लू को लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। इसलिए उल्लू को देखना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। 

सपने में रोज यदि आप उल्लू को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में और आपके घर में लक्ष्मी जी का वास होने वाला है। 

उल्लू को रात का राजा कहा जाता है। शकुन शास्त्र के अनुसार, उल्लू को भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं का पता पहले लग जाता है।

अगर कोई व्यक्ति यात्रा पर जा रहा है और रास्ते में उल्लू दिख जाए तो यह अत्यंत ही शुभ होता है। यह धन प्राप्ति की प्रबल संभावना को दर्शाता है। 

उल्लू अगर आपके घर में आ जाए तो यह शुभ नहीं होता है। माना जाता है कि घर में उल्लू के आने से घर की उन्नति रुक जाती है।

उल्लू अगर किसी बीमार व्यक्ति को छूते हुए निकल जाए या फिर उसके ऊपर से उड़ जाए तो गंभीर से गंभीर रोग भी दूर जाता है।

सपने में उल्लू देखने का मतलब है कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द ही होने वाला है।

सपने में छिपकली देखने का मतलब क्या होता है जानें। नीचे क्लिक करें।