19 सितंबर 2023 को उदया तिथि से गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है।

सबसे पहले चौकी पर गंगाजल छिड़कें और शुद्ध कर लें।

चौकी पर फिर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और अक्षत रखें।

भगवान गणेश की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें।

फिर गणेश जी को स्नान कराएं और गंगाजल छिड़कें।

मूर्ति के दोनों तरफ रिद्धि-सिद्धि के रूप में दो सुपारी रखें।

रिद्धि और सिद्धि गणेश जी की दोनों पत्नियाँ हैं।

अब गणेश जी के दाईं ओर जल का कलश रखें।

हाथ में अक्षत और फूल लेकर गणेश जी का ध्यान करें।

गणेश जी का मंत्र ऊं गं गणपतये नम: का जाप करें।

किसी भी त्योहार पर यह मेहंदी लगाएं, लगेंगी बला की खूबसूरत