वैलेंटाइन डे पर टीवी सितारों का क्या है प्लान, जानिए

वैलेंटाइन डे

मुंबई। वैलेंटाइन डे पर नयी-नयी जोड़ियां बनती हैं। वहीं इस दिन कपल एक-दूसरे के लिए कई तरह की प्लालिंग करते हैं। वैलेंटाइन डे को प्यार का पर्व माना जाता है। इस दिन को लेकर क्या कहना है टीवी सितारों का? क्या सोचते हैं टीवी सितारे इस दिन के बारे में? जब आप किसी को प्यार करते हैं तो क्या सिर्फ एक दिन काफी है अपना प्यार जताने के लिए? आइये जानते हैं कि टीवी के कलाकारों का वैलेंटाइन डे को लेकर क्या विचार हैं और इस वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए उनका क्या प्लान है-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तन्वी डोगरा उर्फ ‘संतोषी मां-सुनायें व्रत कथायें’ की स्वाति–‘‘मेरे लिये प्यार का मतलब है कोई ऐसा जो आपके लिये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसे आप हमेशा मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं। आप उस किसी एक खास को समझ सकें, भले ही वह आपको मना करे कि उसे मदद की जरूरत नहीं और वह ठीक हैं।’’

वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे पर तनवी डोगरा के विचार

सारिका बहरोलिया उर्फ ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की गुड़िया — ‘‘मेरे लिये, प्यार की भावना अमर और निःस्वार्थ है, सिर्फ एक दिन प्यार के लिये देना सही नहीं है। सारिका हंसते हुए कहती हैं, वैसे तो मैं सिंगल हूं और पूरा ध्यान अपने काम पर है, इसलिये इस साल मेरा वैलेंटाइन मेरा काम है। कहने का मतलब है, मैं प्यार को सिर्फ रोमांटिक नहीं मानती, क्योंकि प्यार में सारे रिश्ते समाये होते हैं। हमारे परिवार से लेकर हमारे दोस्त, हमारे साथी। शूटिंग के बाद मैं अपने दोस्तों के साथ एक खास सेलिब्रेशन और डिनर में शामिल होने वाली हूं।’’

शुभांगी अत्रे उर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी — ‘‘मैंने ‘वैंलेटाइन डे’ पर कभी भरोसा नहीं किया है और हमेशा ही मैं छोटी-सी आउटिंग या फिर अपने परिवार के साथ साधारण-सा डिनर करती हूं। वैसे इस साल मैंने जल्दी शूटिंग खत्म करने और अपने पति तथा बेटी के साथ वक्त बिताने का फैसला किया है। इसके बाद हम अपनी पसंदीदा जगह पर डिनर के लिये जायेंगे। इस ‘वैलेंटाइन डे’ मुझे उनके साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बितानेे का इंतजार है।’’

आशीष कादियान उर्फ ‘संतोषी मां-सुनायें व्रत कथायें’ का कहना है,–  ‘‘मैं इस दिन के महत्व को बहुत नहीं मानता, लेकिन इस दिन को लोग जिस तरह से मनाते हैं वो मुझे अच्छा लगता है। पूरा माहौल खुशनुमा और पाॅजिटिव हो जाता है और सारी दुनिया लाल रंग में रंग जाती है। वैसे, सिंगल होने के कारण मेरे पास ऐसा कोई बड़ा प्लान नहीं है, लेकिन मैं उसी पाॅजिटिव और खुशनुमा माहौल में उसे मनाना चाहूंगा। मैं शूटिंग थोड़ी जल्दी खत्म करने के बाद घर पर कुछ रोमाटिक क्लासिक फिल्में देखूंगा।’’

कामना पाठक उर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश हप्पू सिंह — ‘‘मैंने ‘वैलेंटाइन डे’ कभी नहीं मनाया और इस साल भी कुछ भी करने का मेरा प्लान नहीं है। अभी मैं अपने शो ‘हप्पू की  उलटन पलटन’ की शूटिंग में व्यस्त हूं। मैं धीरे-धीरे और निरंतर प्यार के रास्ते पर चलना चाहूंगी। इतना जरुर कहना चाहूंगी कि सिर्फ एक दिन को प्यार के नाम करना सही नहीं है।’’

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now