अमेरिका और ईरान में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने दी इराक पर प्रतिबंध की धमकी

अमेरिका और ईरान

हन्ट आई न्यूज। अमेरिका और ईरान के बीच जंग के हालात लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इराक की संसद ने अपने देश से विदेशी सेना को वापस भेजने का प्रस्ताव पास किया है। इराक के इस फैसले के बाद अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर इराक अपने देश से अमेरिका को वापस जाने के लिए मजबूर करता है तो उसे कड़े प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अमेरिका ने कहा कि इराक का एयरबेस बनाने में अमेरिका का अरबों डॉलर खर्च हुआ है। हम इसे तबतक नहीं छोड़ने जा रहे हैं जबतक इराक हमें इसके पैसे नहीं देता। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर ईरान ने हमपे हमला किया तो हम जोरदार पलटवार करेंगे। भारत ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, ईरान, ओमान जैसे देशों से बात की है।

अमेरिका और ईरान तनाव के बीच सुलेमानी की बेटी ने किया सवाल

बता दें कि अमेरिकी सेना ने बीते दिनों बगदाद एयरपोर्ट को एयरस्ट्राइक किया था। इस एयरस्ट्राइक में ईरान के मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। ईरान के पूर्व मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी ने ईरान के राष्ट्रपति से पूछा है कि इस हमले का बदला कौन लेगा?

अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रविवार को इराक के संसद का सत्र समाप्त होगा। बता दें कि इराक में इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के उभार को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और सैनिकों प्रशिक्षित और मदद देने के लिए अमेरिकी सैनिक मौजूद है। इराक में करीब 5200 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।

ईरान ने अपने शीर्ष सैन्य कमांडर सुलेमानी की मौत के बाद उनकी जगह पर ईरानी जनरल इस्माइल घानी की नियुक्ति की गई है। बता दें कि सुलेमानी की मौत के बाद इस्माइल घानी ने कहा था कि देश इसका बदला जरूर लेगा। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खोमैनी के बयान के 48 घंटे के भीतर ही इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और दूतावास पर कई रॉकेट से हमला किया गया।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now