Shikhar Dhawan Divorce: अपनी पत्नी Ayesha Mukherjee से शिखर धवन का हो गया तलाक

Shikhar Dhawan Divorce with Ayesha Mukherjee

Shikhar Dhawan Divorce – भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक के मंजूरी दे दी है। बता दें कि शिखर धवन ने अपनी उम्र से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से 2012 में शादी की थी। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की 2009 में सगाई हुई थी और उसके 3 साल बाद 2012 में उनकी शादी हुई थी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

शिखर धवन की यह पहली शादी थी लेकिन उसकी पत्नी आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी। दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में फैमिली कोर्ट ने बुधवार को शिखर धवन के तलाक को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही धवन को अपने बेटे से मिलने की मंजूरी भी मिल गई।

बता दें कि आयशा मुखर्जी पेशे से किक बॉक्सर रही हैं। पिछले 10 सालों से शिखर धवन को अपनी मैरिड लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। शिखर धवन करोडों रुपए खर्च करके भी अपनी शादी को नहीं बचा पाए। पढ़ें- Anushka Sharma Pregnancy: विराट कोहली बनेंगे पिता, अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर आई यह खबर

Shikhar Dhawan Divorce – कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हुआ रिश्ता

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच अब रिश्ते पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी पर कई आरोप लगाए जिन पर उनकी तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया। इसे कोर्ट ने आयशा की मौन स्वीकृति मानते हुए शिखर धवन के पक्ष में फैसला सुनाया।

दो बेटियों की मां से धवन की थी शादी

Shikher Dhawan with Family
Shikher Dhawan with Family

बता दे कि आयशा मुखर्जी दो बेटियों की मां है। 2012 में सिख रीति रिवाज से शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी संपन्न हुई। शिखर धवन ने उसकी दोनों बेटियों रिया और आलिया को भी अपना लिया। शादी के अगले ही साल शिखर धवन और आयशा का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम जोरावर था।

आयशा मुखर्जी जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया में ही रह रही है। इस वक्त जोरावर भी ऑस्ट्रेलिया में ही है। शिखर धवन का बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में ही पैदा हुआ था। बेटा पैदा होने के बाद शिखर धवन और ऐसा मुखर्जी के रिश्तों में धीरे-धीरे खटास बढ़ने लगी। दोनों के बीच विवाद इतनी ज्यादा बढ़ गई कि नौबत तलाक तक आ पहुंची।

मैदान में शतक ठोकने वाले शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी में 10 साल के आंकड़े को पार करने से पहले ही हिट विकेट हो गए। फैमिली कोर्ट के फैसले के मुताबिक, शिखर धवन ने समय-समय पर आयशा मुखर्जी को अपनी 8 साल की शादीशुदा जिंदगी में 13 करोड रुपए भेजे थे। इस हिसाब से शिखर धवन ने अपनी पत्नी को 10 लख रुपए प्रति महीने के हिसाब से रुपए दिए थे। लेकिन करोड़ों खर्च करने के बाद भी शिखर धवन की शादी नहीं बच पाई।

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

  • T20 इंटरनेशनल – 68 मैच, 1759 रन, 27.92 की औसत, 11 अर्धशतक
  • आईपीएल- 217 मैच, 6616 रन, 35.19 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
  • वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक

इस तरह हुई मुलाकात

कहा जाता है कि शिखर धवन आयशा के प्यार में ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से पड़े थे। शिखर ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था। उसकी तस्वीर को देखते ही शिखर धवन आयशा पर फिदा हो गए। इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।

फिर दोनों के बीच बातचीत हुई और फेसबुक से बनी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने 2012 में शादी कर ली। आयशा मुखर्जी शिखर धवन से 10 साल बड़ी हैं और शादी के वक्त आयशा को दो बेटी थी। आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया में बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई। आयशा की दो बेटियों का नाम रिया और आलिया है। रिया 21 साल की और आलिया 17 साल की है। लेकिन अब शिखर धवन और आयशा का तलाक (Shikhar Dhawan Divorce) हो गया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now