चेतावनी: क्या भारत में कोरोना वायरस से 40 करोड़ से ज्यादा लोग हो जाएंगे पॉजिटिव?

भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच एक और डरावनी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि भारत में अगर कोरोना को समय रहते नहीं रोका गया तो 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से पॉजिटिव हो जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी स्थिति भारत के लिए बेहद ही मुश्किल और दुखदायी होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अमेरिका के वाशिंगटन स्थित सेंटर फॉर डीजिज डायनामिक्स, इकॉनोमी एंड पॉलिसी (CDDEP) ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारत में सिर्फ लॉकडाउन से कोरोना का मुकाबला नहीं किया जा सकता। अगर लोग एक-दूसरे से मेलजोल बंद नहीं करते हैं इसके काफी गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

सीडीडीईपी ने दावा किया है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो भारत में जुलाई महीने तक 30 से 40 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। यह बेहद ही गंभीर मामला होगा और कोरोना का लोगों पर गंभीर हमला होगा। उस वक्त भारत में 20 से 40 लाख लोगों के लिए अस्पताल की जरूरत पड़ेगी।

सीडीडीईपी के डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मीनारायण ने जी न्यूज से हुई बातचीत में कहा कि भारत में कोरोना ने अभी सिर्फ कदम ही रखा है। लॉकडाउन इससे बचाव का एक तरीका जरूर है लेकिन यह फूलप्रूफ व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी देश में 10 लाख लोगों में से सिर्फ 15 लोगों के वायरस की ही जांच हो पा रही है।

उन्होंने कहा कि एक बार जब सभी नागरिकों की जांच होगी उसके बाद ही कोरोना के वास्तविक स्थिति और स्टीक संख्या का पता चल पाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी कोरोना वायरस सिर्फ उन्ही लोगों में है जो बाहर से भारत आए हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह संक्रमण नीचे के तबकों में पहुंचना शुरू होगा।

अधिकारी ने कहा कि हम भले ही कह रहे हों कि स्टेज 3 या स्टेज 4 में ही ब्रेक लगाकर इसे रोका जा सकता है। लेकिन भारत के संदर्भ में अभी तक स्टेज 3 और स्टेज 4 आया ही नहीं है।

बता दें कि भारत में कोरोना का ताजा मामला 727 तक पहुंच गई है। गुरूवार 26 मार्च को 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई। जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 16 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना से अबतक भारत में 44 लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, अगर सरकार और लोग नहीं संभले तो हालात बेहद खराब हो सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now