रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, मिले 66 प्रतिशत वोट

रामनाथ कोविंद
  • एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति। एनडीए उम्मीदवार कोविंद को लगभग 66 (65.65) प्रतिशत वोट मिले हैं। कोविंद ने अपने प्रतिद्वंदी मीरा कुमार को कुल 3 लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हाराया।

नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति। एनडीए उम्मीदवार कोविंद को लगभग 66 (65.65) प्रतिशत वोट मिले हैं। कोविंद ने अपने प्रतिद्वंदी मीरा कुमार को कुल 3 लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हाराया। मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिला। इसके साथ ही कोविंद के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया। चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उन्होंने कहा कि ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा। यह भारतीय परंपरा की महानता का प्रतीक है। मुझे यह जिम्मेदारी दिया जाना उस हर व्यक्ति के लिए उदाहरण है जो ईमानदारी से मेहनत करता है।’ कोविंद को जीत की बधाई देते हुए मीरा कुमार ने कहा कि ‘मैं कोविंद जी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं कि वह चुनौतीपूर्ण स्थितियों में संविधान की गरिमा बनाए रखें।

कोविंद के जीत का औपचारिक एलान रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने किया। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 7,02,044 वोट मिले और मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले। कोविंद की जीत के बाद सभी दलों के नेताओं ने बधाई दी। सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने भी कोविंद को बधाई दी। पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने कोविंद को जीत की बधाई दी है।

रामनाथ कोविंद के जीत के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है। गांव के लोगों द्वारा कोविंद की जीत के लिए हवन-पूजन भी किया गया। रामनाथ कोविंद की जीत के बाद उनके समर्थक जश्न में डूब गए हैं। मुंबई से लेकर कानपुर तक कोविंद की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। मुंबई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

बता दें कि देश के मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्री को खत्म हो रहा है। 25 जुलाई नए राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंंद देश की इस सर्वोच्च पद पर आसिन होंगे। रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2017 से अगले पांच सालों का होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now