Jhunjhunwala Death: पीएम मोदी ने जताया शोक, इस दिग्गज के लिए कही यह बात

Jhunjhunwala Death

Jhunjhunwala Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार के दिग्गज माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने राकेश झुनझुनवाला के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर टूथ करते हुए कहा, ‘ राकेश झुनझुनवाला कभी हार ना मानने वाले थे, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यवहारिक, वह दुनिया में अमिट योगदान छोड़ गए हैं।’

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तरक्की के लिए वह बहुत ही जज्बाती थे। उनका जाना बेहद ही दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति। यह भी पढ़ें- ‘मेक इन इंडिया’ को मिली ताकत, सेना खरीदेगी 14 हजार करोड़ रुपये की स्वदेशी मिसाइल

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला का निधन रविवार को सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में हो गया। उनकी मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल होना बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे और कल शाम में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हाल ही में शुरू की थी एयरलाइन

राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में एविएशन के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया था। उन्हें शेयर बाजार की बिग बुल के नाम पर जाना जाता था। झुनझुनवाला ने अकाशा एयरलाइन शुरू की थी। वह मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले थे और यहीं पर उनका जन्म हुआ था। बाद में वह अपने पिता के साथ मुंबई में रहने लगे।

राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। उन्हें शेयर बाजार के बारे में इतनी जानकारी थी कि तमाम दिग्गज उनके ज्ञान और कौशल के कायल थे। बड़े-बड़े दिग्गजों ने फॉलो किया करते थे। कहा जाता है कि झुनझुनवाला जिस शेयर पर अपना पैसा लगा देते थे, वह शेयर डूबता नहीं था बल्कि खूब मुनाफा कमाता था।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now