पोम्पियो ने आईएईए के महानिदेशक से ईरान पर हुई चर्चा

आईएईए

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोसी से मुलाकात कर ईरान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागुस ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दोनों के बीच ईरान में आईएईए के निगरानी कार्यों, परमाणु सुरक्षा और अमेरिकी सुरक्षा हितों के लिए आईएईए के महत्व पर चर्चा हुई।

श्री पोम्पियो और श्री ग्रोसी ने परमाणु सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर लगातार एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने को लेकर सहमति जताई। इससे कुछ दिन पहले अमेरिका ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मई 2018 में ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बहुत ही तल्ख हो गये हैं। इस परमाणु समझौते के प्रावधानों को लागू करने को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका ने ईरान पर कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जतायी थी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now