नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज की मुश्किलें बढ़ गई है। पनामा पेपर्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कुर्सी भी चली गई है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक केस में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने ये फैसला संयुक्त जांच आयोग के रिपोर्ट के आधार पर दिया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की पैनल ने नवाज को दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया और अयोग्य घोषित कर दिया।
Read Also: चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से हटे भारत नहीं तो हम कश्मीर में घुस जाएंगे
इस मामले पर नवाज शरीफ सफाई दी थी। शरीफ ने कोर्ट से एक न्यायिक आयोग बनाने की मांग भी की थी। उन्होंने कोर्ट के समक्ष अपनी तीन पीढ़ियों के खातों का ब्यौरा भी सौंपा था। नवाज ने नेशनल असेंबली और कोर्ट में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उनका कहना था कि ये संपत्ति उनके बच्चों ने अपनी मेहनत से कमाई है। इसी से ब्रिटेन में फ्लैट खरीदा। लेकिन ये दलीलें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में टिक नहीं सकीं और नवाज को 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से दोषी करार दे दिया। दोषी करार होने के बाद शरीफ ने पद से इस्तीफा दे दिया।
Read Also: खुलासा: 2002 में भारत पर परमाणु हमला करना चाहते थे मुशर्रफ, लेकिन डर के मारे कर न सके
हालांकि इस मामले में नवाज की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि “आज का दिन 2018 में नवाज शरीफ की जीत की राह बनाएगा। इंशा अल्लाह। रोक सकते हो, तो रोक लो! इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) में एकजुटता का दावा करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की।” बता दें कि नवाज के इस्तीफे के बाद उनकी बेटी मरियम को राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
Read Also: ग्लैमर की दुनिया की ये महिला कलाकार जिन्होंने खुदकुशी कर ली
बता दें कि पनामा पेपर्स का खुलासा 2013 में इंटरनैशनल कन्सॉर्टियम ऑफ इन्वैस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आई.सी.आई.जे.) के द्वारा किया गया था। जिसमें कई देशों के बड़े-बड़े हस्तियों के नाम सामने आए। सभी विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हुए थे। सभी पर फर्जी कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अरबों रूपये विदेशी बैंकों में जमा कराने का आरोप है। उस समय आईसलैंड के पीएम को इस मामले में इस्तीफा देना पड़ा था।
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर, गूगल प्लस पर फॉलो करें
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।