कोरोनाकाल में उच्च शिक्षा पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन
बिहार डेस्क। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा 6 जून, शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी 05.00 सायं से आयोजित है। राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी ‘कोरोनाकाल में उच्च शिक्षा की चुनौतियां एवं समाधान’ विषय पर केंद्रित होगा। वेब संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात राष्ट्रवादी विचारक प्रो. अनिरुद्ध देशपांडेय होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रोफेसर कुलदीपचंद अग्निहोत्री, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. नन्दकुमार यादव ‘इन्दु’ एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल होंगे।
विशिष्ट वक्ता के तौर पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा होंगी। विषय प्रवर्तन महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. अरुण कुमार भगत करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी को लेकर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा तकनीकी एवं अन्य तैयारियां की जा रही है। यह राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी जूम ऐप के माध्यम से आयोजित की जाएगी। साथ ही इसका सीधा प्रसारण महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा। जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग हजारों प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।
इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी के सह संयोजक मीडिया अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. साकेत रमण है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं और यूट्यूब पर Subscribe भी कर सकते हैं।
Bollywood Singer KK Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके (KK Passes Away) का…
वट सावित्री व्रत विवाहित महिलाओं द्वारा किया जाता है। वट सावित्री व्रत के जरिए सुहागिन…
शुक्रवार को पूजा करने का विशेष विधान है। शुक्रवार के दिन मां दुर्गा की पूजा…
कंगना रनौत की किस्मत इन दिनों उनका साथ नहीं दे रही है। कंगना ने बड़ी…
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान ने शहनाज को समझाया और कहा कि वह फिल्म कभी…
This website uses cookies.
Read More