मौजूदा हालातों को देखते हुए देश में कुछ दिन और रह सकता है लॉकडाउन!

लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश में जिस तरह दिन पर दिन कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मौजूदा हालातों को देखते हुए 14 अप्रैल के बाद भी देश में लॉकडाउन हटने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। कई राज्य सरकारें और विशेषज्ञ भी लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं और केंद्र सरकार से इसे बढ़ाने को कह रहे हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार भी इसपर गंभीरता से विचार कर रही है। हांलाकि अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। सोमवार को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि मौजूदा हालात को देखते हुए लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जाए। असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी राज्य में बाहर के लोगों को प्रवेश देने के लिए परमिट व्यवस्था लागू होगी। उनके आलावा कई और राज्यों की सरकारों ने भी इसी तरह के संकेत दिए थे।

ऐसे में केंद्र सरकार देश में मौजूदा लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं। हालांकि इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लोगों का जीवन बचाने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई, साथ ही  354 नए मामले आए जो पिछले सात दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं। करोना वायरस से संक्रमित 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से कईयों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और कोरोना से संक्रमित 114 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now