HDFC Full Form in Hindi
HDFC Full Form in Hindi – एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत की प्रमुख बैंक है। एसबीआई (SBI Bank), आईसीआईसीआई (ICICI Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank), जैसे बैंकों की तरह ही एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी भारत की प्रमुख बैंकों में से एक है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को 17 अक्टूबर 1977 को पब्लिक लिमिटेड कंपनी (Public Limited Company) के रूप में स्थापित किया गया था। आइए जानते हैं एचडीएफसी बैंक के फुल फॉर्म (HDFC Bank Full Form in Hindi) और एचडीएफसी का क्या मतलब होता है? साथ ही जानते हैं बैंक से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –
एचडीएफसी बैंक का फुल फॉर्म (HDFC Full Form in Hindi) हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनांस कॉर्पोरेशन (Housing Development Finance Corporation) होता है। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Limited) बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है। बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। हिन्दी में एचडीएफसी बैंक का मतलब ‘आवास विकास वित्त निगम’ होता है।
एचडीएफसी की स्थापना 17 अक्टूबर 1977 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में किया गया था। इसे इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ICICI) ने प्रमोट करने का काम किया था। 1980 में एचडीएफसी पब्लिक लिमिटेड कंपनी ने लोन लिंक्ड डिपॉजिट स्कीम शुरु की थी। इसके बाद 1981 में एचडीएफसी ने गैर-निवासी प्रमाण पत्र जमा योजना शुरू किया। फिर 1985 में कंपनी ने होम सेविंग प्लान शुरू किया। इस योजना के अंतर्गत कंपनी ने सभी व्यक्ति के लिए 8.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याजदर पर घर खरीदने के लिए लोन देना शुरू किया।
साल 1986 में एचडीएफसी ने APF (Advanced Processing Facility) सेवा की पेशकश की। इस योजना के तहत कोई भी बिल्डर अपनी परियोजना में घर खरीदने वाले ग्राहकों को वित्तीय सुविधा प्रदान कर सकते थे। इसके बाद 1989 में जर्मनी के Krditanstalt Fur Wiederauflau के साथ मिलकर दो प्रकार के ऋण योजना की शुरुआत की। पहला कमजोर व्यक्तियों के लिए HIL (Home Improvement Loans) यानी गृह सुधार ऋण और HEL (Home Extension Loans) यानी गृह विस्तार ऋण योजना।
इसके बाद एचडीएफसी कंपनी ने साल 1994 में बैंकिंग सेवा में कार्य करना आरंभ किया। कंपनी ने 1994 में अपनी बैंकिंग सेवा को आगे बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को स्थापित किया। इसे आरबीआई (Reserve Bank of India) से अगस्त 1994 में मंजूरी मिली। अभी इस बैंक में लगभग 84 हजार 325 कर्मचारी कार्यरत हैं। 1999 में बैंक की वेबसाइट www.hdfcindia.com के नाम शुरू हुई जो अब www.hdfc.com के नाम चल रही है। बैंक अपने ग्राहकों और अपनी वित्तीय कार्यों को इसी वेबसाइट के जरिए करती है।
ऐसे ही नवीनतम जानकारियाँ पाने के लिए और HDFC Bank Full Form in Hindi और अन्य बैंकों के फुल फॉर्म हिन्दी में जानने के लिए बने रहें हन्ट आई न्यूज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Shubman Gill Marriage and Wife Name: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की शादी को लेकर इन… Read More
Salman Khan Marriage: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर खबरें आती रहती… Read More
Dream Indication of Women: सपने में महिला को देखना कई प्रकार के लाभ देने वाले… Read More
Mustard Oil Price Update: पिछले दो-तीन सालों में सरसों के भाव में तेजी देखने को… Read More
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। आईसीसी… Read More
This website uses cookies.
Read More