जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, बाल-बाल बचे यात्री

जम्मूतवी एक्सप्रेस

अयोध्या। लखनऊ-अयोध्या रेलवे प्रखण्ड पटरंगा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को लगभग 10ः55 बजे सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गयी। वहीं लखनऊ-अयोध्या रेल खंड पर ही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 13151 अप का इंजन पटरंगा रेलवे स्टेशन के करीब पटरी से उतर गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद रेलवे के डीआरएम ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद जम्मूतवी एक्सप्रेस को दूसरे इंजन में सेट कर उसे अयोध्या वाया सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ रवाना किया गया।

जम्मूतवी एक्सप्रेस
जम्मूतवी एक्सप्रेस

घटना की वजह से इस रेलखंड पर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। गुरुवार की सुबह लखनऊ अयोध्या रेलवे प्रखंड पर पटरंगा रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की क्रासिंग थी। क्रासिंग के बाद ट्रेन को स्टेशन के कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया और ट्रेन ज्यों ही पटरंगा थाना के सामने व स्टेशन से लगभग चार सौ मीटर बढ़ी तभी ट्रेन पटरी से उतर गई जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में खलबली मच गई।

जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरंगा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा। जिन लोगों को नजदीक जाना था उन लोगों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टैक्सी और टेम्पो के जरिए मवई चैराहा से बाई रोड लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now