दिल्ली में हिंसा: कपिल मिश्रा ने कहा-ताहिर का कॉल डिटेल निकालो, सब पता चल जाएगा

नॉर्थ दिल्ली में हिंसा

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस लगातार गस्त कर रही है। दिल्ली हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा कि ताहिर हुसैन का कॉल डिटेल निकालो, सब पता चल जाएगा कि हिंसा में किसका हाथ था। वहीं गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि दोषी चाहे किसी भी पार्टी का हो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ताहिर हुसैन पर आरोप लगने और केस दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने कार्यवाई करते हुए हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बता दें कि ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा को भड़काने का आरोप है। स्थानीय लोगों ने बार-बार वायरल वीडियो में ताहिर हुसैन का नाम लेकर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मी की हत्या का भी आरोप है।

दिल्ली पुलिस ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा, आगजनी और हत्या का केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद ताहिर हुसैन के घर को सील कर दिया गया। बता दें कि एक निजी चैनल के वीडियो में ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर और पेट्रोल बम मिले थे। स्थानीय लोगों ने भी कई हिन्दी न्यूज चैनलों के वीडियो में ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। 

वहीं हिंसा में कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराए जा रहे कपिल मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि मुझे विलेन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश को बांटने की बात कर रहे हैं या फिर जिनके छत पर से पेट्रोल बम मिले हैं उनसे कोई सवाल नहीं किया जा रहा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि हिंसा बंद होनी चाहिए।

बता दें कि दिल्ली में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now