जम्मू-कश्मीर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या, बीजेपी हुई सख्त

बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। बीजेपी ने इसे कायरतापूर्ण कार्य बताया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने घात लगाकर तीनों पर हमला किया और गोली मार दी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस घटना के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (kulgam) में कायराना हमले में आतंकवादियों ने जिला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। परिवारों के प्रति संवेदना।’

बता दें कि गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर में बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशिद बेग की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पीड़ित परिवार शोकाकुल है। इस हत्या की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानि टीआरएफ ने ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी नेताओं की हत्या पर संवेदना व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, ‘मैं हमारे 3 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

बता दें कि इससे पहले ही बीजेपी नेताओं की सिलसिलेवार तरीके से हत्या कर दी गई थी। 8 जुलाई, 7 अगस्त, 10 अगस्त को अलग-अलग जगहों पर बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई थी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Follow WhatsApp Channel Follow Now