पत्थबाजों को सेना प्रमुख का सख्त संदेश, पत्थर के बदले मिलेगी गोली

नई दिल्ली। पत्थरबाजों को लेकर सेना प्रमुख के बयान के बाद फिर से श्रीनगर में पत्थरबाज सड़क पर उतर आए हैं। हालांकि जवाब के तौर पर सेना ने संयम का परिचय दिया और पत्थर के जवाब में गुलेल चलाये। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का प्रयोग किया और लाठियां भी बरसाई। दरअसल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पत्थरबाजों की हरकतों को देखते हुए खुले शब्दों में कहा था कि पत्थर बरसाओगे तो गोली खाओगे।

Follow us on Google News
Get Breaking News: Join Channel

सेना प्रमुख के बयान के बाद विपक्षी दलों में कोहराम मच गया है। कांग्रेस और अलगाववादी दलों के नेता सेना प्रमुख के बयान पर बिफरे हुए हैं। बीजेपी ने रावत के बयान पर विपक्षी पार्टियों से कहा है कि सेना के मामले में राजनीति न करें। बीजेपी ने कहा कि कश्मीर में सत्ता से बाहर होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अलगाववादियों की भाषा अपना ली है। वहीं सेना प्रमुख ने कश्मीर में आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सीमापार से दहशतगर्दों की नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए नयी रणनीति बनायी गयी है।

यह भी पढ़ें -   जामिया फायरिंग पर बोले गृहमंत्री, घटना बर्दाश्त के बाहर, करेंगे कठोर कार्रवाई

कश्मीर में पथराव की बढ़ती घटनाओं के बीच खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी आने वाले दिनों में पत्थरबाजी के दौरान पेट्रोल बम की जमकर इस्तेमाल कर सकते हैं। सेना ने पिछले एक महीने के दौरान करीब 12 से 15 ऑपरेशन में 13 से 15 खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। जिससे दहशतगर्द बिफरे हुए हैं। बता दें कि हाल ही में उरी हमले के बाद ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर पेट्रोल बम से हमला किया था।

Follow us on Google News

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ। लेटेस्ट न्यूज के लिए हन्ट आई न्यूज के होमपेज पर जाएं। आप हमें फेसबुक, पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Get Breaking News: Join Channel