अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी 9 नवंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म (Horror Comedy Film) है। फिल्म में अक्षय कुमार ने भी एक ट्रांसजेंडर (Transgender) का किरदार निभाया है। फिल्म के रिलीज से पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर ट्रांसजेंडर्स के बारे में नजरिया बदलने की अपील की है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा है – नजर से बचने के लिए बहुत टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए, जेंडर स्टीरियोटाइप को खत्म करें और लाल बिंदी लगाकर ट्रांसजेंडर के सम्मान और प्यार के लिए सपोर्ट बढ़ाएं।
अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अभिनेता कुछ ट्रांसजेंडरों के साथ नाचते हुए भी दिखते हैं। बता दें कि फिल्म लक्ष्मी को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है। हाल के दिनों में फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद फिल्म का टाइटल सिर्फ लक्ष्मी कर दिया गया।
अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म लक्ष्मी सोमवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही बहुत लोकप्रिय हो चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा में बड़ा नाम रहे निर्देशक राघव लॉरेंस ने अपनी ही फिल्म ‘मुनी 2 – कंचना’ को हिंदी में रीमेक किया है। फिल्म का नाम पहले अक्षय कुमार के सुझाव पर ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रखा गया था।
फिल्म के गानों को दर्शकों द्वारा मिश्रित प्रतिक्रिया दी गई है। ‘बम भोले’ गाने में आगे पीछे हिलते कैमरे को लोगों ने सिरे से नाकार दिया। फिल्म में संगीत अमर मोहिले और तनिष्क बागची ने दिया है।
This website uses cookies.
Read More