हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है

आधुनिक नर्सिंग के जनक प्लोरेंस नाइटिंगल की याद में यह मनाया जाता है

दुनिया भर में नाइटिंगल की याद में इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है

यह दिन खास तौर पर नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है

पहली बार नर्स डे 1974 में मनाया गया था

उसके बाद इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने 12 मई को नर्स डे घोषित किया

इस दिन नर्सों के सेवाभाव का याद किया जाता है

प्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म 12 मई 1820 को इटली में हुआ था

1854 में क्रीमिया युद्ध के दौरान उन्होंने सैनिकों की सेवा से सबका दिल जीत लिया

DigiLocker पर देखें CBSC का रिजल्ट