तुर्की में आया ताकतवर भूकंप
अंकारा। तुर्की में शुक्रवार को 7 रिक्टर स्केल का ताकतवर भूकंप आया। भूकंप से तुर्की के इजमिर शहर में कई इमारतें कुछ पल में ही ढह गई। खबर है कि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। भूकंप से 10 लोगों के मरने की खबर है और 350 से ज्यादा लोगों के घायल बताए जा रहे हैं।
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस भूकंप के कारण बेराकली और बोर्नोवा शहर में भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। अलग-अलग टीमें भूकंप से प्रभावित शहरों में काम कर रही हैं।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ग्रीस में बताया गया है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, जमीन से कम गहराई पर भूकंप का केंद्र होने की वजह से सतह पर ज्यादा तेज झटके महसूस किये गए। जिसकी वजह से ज्यादा घरों के नुकसान पहुंचा है।
भूकंप के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा कि गेट वेल सून इजमिर। दूसरी तरफ ग्रीस में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ग्रीस के सामोस द्वीप पर सबसे ज्यादा असर देखा गया। लोगों को हिदायत दी गई है कि समुद्र के किनारे न जाएं। ग्रीस के सामोस द्वीप के नजदीक भूकंप का केंद्र होने से यहां पर भारी नुकसान की खबर है।
बता दें कि इससे पहले 1999 में इस्तांबुल के पास शक्तिशाली भूकंप आया था। इस भूकंप में 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप तैयप अर्दोआन ने ट्वीट कर कहा कि सरकार के पास उपलब्ध सभी साधनों से लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं।
इजमिर के गवर्नर यावुज सेलिम कोसगर के मुताबिक, भूकंप के बाद मलबे से अबतक 70 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद ग्रीस के सामोस द्वीप में सुनामी की लहरें उठी। कई जगहों पर समुद्र का पानी घरों के अंदर घुस गया है। कई घरों की दीवारों में दरार आ गई हैं।
This website uses cookies.
Read More